Dilip Kumar ने 55 साल के फिल्मी करियर में दी 57 फिल्में की, ये था सक्सेस रेट
Dilip Kumar Movies: एक्टर दिलीप कुमार अपने जीवन में कई सुपरहिट फिल्में दीं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता था. आइए नजर डालते हैं एक्टर की पॉपुलर फिल्मों पर.
Dilip Kumar Movies: मल्टी टैलेंटेड एक्टर युसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपनी प्रतिभा की कला से फ्यूचर के एक्ट्रर्स और फिल्म मेकर को प्रेरित किया. उनका जन्म 11 दिसंबर, 1922 में हुआ था. एक्टर ने अपने 55 साल के एक्टिंग करियर में लगभग 65 प्रतिशत की शानदार सक्सेस रेट के साथ अनुमानित 57 फिल्मों में एक्टिंग की. आइए नजर डालते हैं एक्टर की टॉप फिल्मों पर.
ये रही फिल्मों की लिस्ट
मेगा-ब्लॉकबस्टर की फिल्म ''मुगल-ए-आजम'' (Mughal-E-Azam) जो 1960 में रिलीज हुई थी, इस फिल्म के डायरेक्टर महान आसिफ करीम हैं जिन्हें के. आसिफ नाम भी जाना जाता है. वहीं इस फिल्म में दिलीप कुमार ने एक सलीम की भूमिका निभाई थी.
2004 में दूसरी बार रिलीज हुई
2004 में फिल्म ''मुगल-ए-आजम'' फिर से एक बार और रिलीज हुई, ये भारतीय में दूसरी बार रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनी और एक बार फिर से सुपरहिट साबित हुई. बता दें कि इस फिल्म को बनाने में खास योगदान देने वाली गायिका लता मंगेशकर का निधन दिलीप कुमार के निधन के ठीक आठ महीने बाद फरवरी 2022 में हुई.
ये रही फिल्मों की लिस्ट
दिलीप कुमार की वहीं 1961 में रिलीज हुई फिल्म ''गंगा जमना'' भी सुपरहिट साबित हुई. फिल्म दो भाइयों की कहानी थी, इसमें एक डकैत, जिसका नाम 'गंगा' था, डकैत का किरदार दिलीप कुमार ने निभाया और वहीं दूसरा एक पुलिस वाला 'जमना' था,पुलिस का रोल उनके सगे भाई नासिर खान ने निभाया था, फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी.
ये फिल्मों को लोग आज भी पसंद करते है
''गंगा जमना'' ने बाद में यश चोपड़ा की फिल्म "दीवार'' बनाई जो 1975 में रिलीज हुई, मनमोहन देसाई की फिल्म ''अमर अकबर एंथनी'' बनाई जो 1977 में रिलीज हुई. महबूब खान के लव-ट्रायंगल में एक और दिलीप कुमार ने नरगिस और राज कपूर के साथ फिल्म "अंदाज'' बनाई जो 1949 में रिलीज हुई जो आज भी लोगों को काफी पसंद आती है.
फिल्म "अंदाज'' की ये है कहानी
फिल्म "अंदाज'' की कहानी एक आम आदमी दिलीप कुमार की बचपन की प्रेमिका के इर्द-गिर्द घूमती है, फिल्म में उनकी प्रेमिका नरगिस होती है, काफी अमीर होने के कारण दिलीप कुमार उनके सामने अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते और बाद में नरगिस की शादी राज कपूर से हो जाती है, इस फिल्म में कई मोड़ सामने आते है जब दोनों आमने-सामने एक दूसरे के टकराते हैं, लेकिन बाद में नरगिस दिलीप कुमार को मार देती है और जेल चली जाती है.
एक्टर के गानों का लिस्ट
फिल्म डारेक्टर नौशाद के ब्लॉकबस्टर म्यूजिक ''झूम झूम'' के, ''नाचो आज'', ''तू कहे अगर..'' (मुकेश), ''उठाये जा उनके सितम'' इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया है, या ''यूं तो आपस में बिगड़ते हैं'' जिसे लता और रफी ने साथ गाया है और भी सदाबहार गाने में अपना जादू चलाया है.नौशाद ने ''दिल में छुपाके प्यार का तूफान'' या ''मान मेरा एहसान'', ''अरे नादान'' (रफी) जैसे गीतों के साथ एक सुपर-यादगार स्कोर बनाया था.
ये थी उस समय की सबसे महंगी फिल्म
महबूब खान ने पहली भारतीय फिल्म, ''आन'' (Aan) (1952) बनाई, जिसमें दिलीप कुमार, निम्मी बानो और नादिरा ने एक्टिंग किया है, ये देश की पहली टेक्नीकलर फीचर फिल्म है और उस समय बनाई गई, ये सबसे महंगी फिल्म थी, जो 3.5 करोड़ की लागत से बनाई गई थी, ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक के लिस्ट में शामिल है और इसे लगभग 28 देशों में "द सैवेज प्रिंसेस''(The savage princess) के नाम से रिलीज किया गया था.
उनकी फेमस फिल्म जुगनू
दिलीप कुमार की उस समय की मशहूर फिल्मों के लिस्ट में शामिल हैं, ''जुगनू'' (1947), जिसने पहली बार गायक और एक्ट्रेस नूरजहां के साथ उनके एक्टिंग पर दुनिया का ध्यान अपने तरफ खीच लिया. रमेश सहगल की फिल्म ''शहीद'' (1948) में, दिलीप कुमार को एक्ट्रेस कामिनी कौशल के साथ एक स्वतंत्रता-सेनानी के किरदार निभाया था.