Saira Banu Letter: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) बीते साल इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीते साल 7 जुलाई को उनका निधन हो गया था. दिलीप साहब के निधन के बाद से सायरा बानो एक दम अकेली हो गई हैं. दिलीप साहब की डेथ एनिवर्सरी पर सायरा बानो (Saira Banu) इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने दिलीप कुमार के साथ बिताए उन पलों को याद किया है. सायरा बानो ने एक लेटर लिखा है जिसमें अपने खास पलों के बारे में याद करके वह इमोशनल हो गई हैं.


सायरा बानो ने ईटाइम्स को ये लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने लिखा- मैं अपना चेहरा दूसरी तरफ कर लेती हूं और चेहरे को तकिए में दबाकर सोने की कोशिश करती हूं. ऐसा करने से सोचती हूं कि जब अपनी आंखें खोलूंगी तो उन्हें अपने पास पाउंगी. उनके गुलाबी गाल सूरज की रोशनी में ग्लो करते हैं. मैं ये स्वीकार करती हूं कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि  मैंने युसूफ के साथ 56 साल बिताए. पूरी दुनिया जानती है कि 12 साल की उम्र से मैं उन्हें प्यार करने लगी थी. मैं उनके सपने देखते हुए बड़ी हुई हूं. मेरे दिमाग में था कि वह इकलौते इंसान हैं जो मेरे लिए परफेक्ट हैं. मैं जानती थी कि कई लड़कियां मिसेज दिलीप कुमार बनना चाहती थीं , जिन्हें पीछे छोड़कर मैं सबसे आगे हुई.


इमोशनल हुईं सायरा बानो
सायरा बानो ने अपने लेटर में लिखा कि कोई अगर दिलीप कुमार का जिक्र भी करता है तो वह अपने आंसू नहीं रोक पाती हैं. उन्होंन आगे लिखा- ऐसा कोई पल नहीं गुजरा है जब वो मेरी आंखों के सामने ना हो. अगर टीवी पर उनकी कोई फिल्म आ रही हो या उनपर फिल्माया कोई गाना चल रहा हो तो मेरा स्टाफ वह देखने और सुनने लगता है मगर मैं उनके साथ बैठकर ये नहीं देखती हूं क्योंकि मैं अपने इमोशन्स नहीं रोक सकती हूं.


मैं बिना रोए दिलीप साहब की कोई तस्वीर नही देख सकती हूं, चाहे फिर वो गाना हो, कोई फिल्म या इंटरव्यू. उनकी तस्वीर देखकर मेरे आंसू नहीं रुकते हैं.


बता दें सायरा बानो और दिलीप कुमार ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें बैराग और गोपी, विधाता समेत कई फिल्में शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: Kailash Kher Birthday: संगीत के लिए 14 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, सुसाइड की कोशिश की लेकिन फिर बने टॉप सिंगर


Shah Rukh Khan की ये लेटेस्ट तस्वीरे देख उनकी स्माइल पर फिदा हुईं ऋचा चड्ढा, किया ये कमेंट