Dilip Kumar Funeral LIVE: दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में 20 लोग होंगे शामिल, शाम 5 बजे होंगे सुपुर्द ए खाक
Dilip Kumar Death LIVE Updates: दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
LIVE
Background
Dilip Kumar Death LIVE Updates: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है. वो 98 साल के थे. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.
मोहम्मद यूसुफ खान था असली नाम
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्हें हिंदी सिनेमा में The First Khan के नाम से जाना जाता है. हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है.
ये रहीं मशहूर फिल्में
दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.
लिया था पांच साल का ब्रेक
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई.
ये भी पढ़ें
Dilip Kumar Passes Away: बॉलीवुड के First Khan नहीं रहे, 98 की उम्र में दिलीप कुमार का निधन
अनिल कपूर भी पहुंचे दिलीप कुमार के घर
एक्टर अनिल कपूर भी दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन पर पाली हिल स्थित उनके घर पहुंचे. यहां उन्होंने सायरा बानो के साथ संवेदनाए प्रकट कीं. उनके अलावा शाहरुख खान ने भी दिलीप कुमार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी थी.
लता मंगेशकर ने फोटो शेयर कर यूं जाहिर किया दुख
बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी दिलीप कुमार के साथ अपनी फोटो शेयर कर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "यूसुफ भाई आज अपनी छोटी सी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देकर चले गए. यूसुफ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए. यूसुफ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देके चले गए."
दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में 20 लोग होंगे शामिल
दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. दिलीप कुमार के फैमिली फ्रैंड फैजल फारूकी के मुताबिक कोरोना की गाडइलाइंस के तहत अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोग ही शामिल होंगे. हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि ये 20 लोग कौन-कौन होंगे.
दिलीप कुमार के घर पहुंचे शाहरुख खान
अभिनेता शाहरुख खान दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके पाली हिल स्थित घर पहुंचे हैं. उनके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी दिलीप कुमार के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.
पाक पीएम इमरान खान ने जताया दुख
दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. SKMTH प्रोजेक्ट लॉन्च होने पर फंड जुटाने में मदद करने के लिए अपना समय देने में उनकी उदारता को मैं कभी नहीं भूल सकता. यह सबसे कठिन समय है. इसके अलावा दिलीप कुमार मेरी पीढ़ी के लिए सबसे महान और सबसे बहुमुखी अभिनेता थे.