Dilip Kumar Funeral LIVE: दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में 20 लोग होंगे शामिल, शाम 5 बजे होंगे सुपुर्द ए खाक

Dilip Kumar Death LIVE Updates: दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 07 Jul 2021 05:16 PM
अनिल कपूर भी पहुंचे दिलीप कुमार के घर

एक्टर अनिल कपूर भी दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन पर पाली हिल स्थित उनके घर पहुंचे. यहां उन्होंने सायरा बानो के साथ संवेदनाए प्रकट कीं. उनके अलावा शाहरुख खान ने भी दिलीप कुमार के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी थी.

लता मंगेशकर ने फोटो शेयर कर यूं जाहिर किया दुख

बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने भी दिलीप कुमार के साथ अपनी फोटो शेयर कर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "यूसुफ भाई आज अपनी छोटी सी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देकर चले गए. यूसुफ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए. यूसुफ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं. कई बातें कई यादें हमें देके चले गए."

दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में 20 लोग होंगे शामिल

दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. दिलीप कुमार के फैमिली फ्रैंड फैजल फारूकी के मुताबिक कोरोना की गाडइलाइंस के तहत अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोग ही शामिल होंगे. हालांकि अभी इसकी जानकारी नहीं है कि ये 20 लोग कौन-कौन होंगे.

दिलीप कुमार के घर पहुंचे शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके पाली हिल स्थित घर पहुंचे हैं. उनके अलावा एनसीपी चीफ शरद पवार ने भी दिलीप कुमार के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी.

पाक पीएम इमरान खान ने जताया दुख

दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. SKMTH प्रोजेक्ट लॉन्च होने पर फंड जुटाने में मदद करने के लिए अपना समय देने में उनकी उदारता को मैं कभी नहीं भूल सकता. यह सबसे कठिन समय है. इसके अलावा दिलीप कुमार मेरी पीढ़ी के लिए सबसे महान और सबसे बहुमुखी अभिनेता थे.

अंतिम दर्शन के लिए दिलीप कुमार के घर पहुंचे सीएम उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अंतिम दर्शन के लिए दिलीप कुमार के बांद्रा पाली हिल निवास पर पहुंचे. उनके अलावा अजित पवार और आदित्य ठाकरे भी उनके घर  पहुचे हैं.

शासकिय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार- CM ठाकरे

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आदेश जारी किए हैं कि दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार पूरे शासकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. बता दें कि आज शाम पांच बजे जुहू कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्दे खाक किया जाएगा. 

राजनाथ सिंह ने सायरा बानो से बात की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को फोन करके शोक संवेदना व्यक्त की. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सायरा बानो से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी थी.

फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत बड़ा प्रोफेसर खो दिया है- राज बब्बर

दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता राज बब्बर ने कहा, "मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने दिलीप साहब के साथ काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत दुख है. फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत बड़ा अदाकार, बहुत बड़ा टीचर, बहुत बड़ा प्रोफेसर खो दिया है." 

दिलीप कुमार के बिना अधूरा है सिनेमा जगत- शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलीप कुमार के निधन पर कहा,"एक महान कलाकार, एक महान अभिनेता जिनकी भूमिकाएं अलग-अलग फिल्मों में देखकर ऐसा लगता ही नहीं था कि कोई कलाकार काम कर रहा है. वो हर पात्र को जीते थे. भारतीय सिनेमा जगत उनके बिना अधूरा है."

दिलीप कुमार को बॉलीवुड सेलेब्स ने यूं दी श्रद्धांजिल

दिलीप कुमार के निधन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. डायरेक्टर्स से लेकर एक्टर्स ने उनके निधन पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने कहा कि जीवन का सबसे दुख भरा दिन मेरे पास कहने को शब्द नहीं. एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि हम जैसे अभिनेताओं के लिए वही असली हीरो हैं. उनके साथ भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है. वहीं रितेश देशमुख ने कहा कि दिलीप साहब आप हर पीढ़ी के हीरो रहे हैं. 

दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे ली अंतिम सांस

दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली. सांस में आ रही है दिक्कत की वजह से उन्हें 30 जून को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

दिलीप कुमार का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री दिलीप कुमार जी का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!''

इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

दिलीप कुमार के निधन के बाद सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि राजनीति के गलियारे में भी शोक की लहर है. TMC चीफ ममता बनर्जी ने कहा है कि दिलीप कुमार की अनूठी शैली हमेशा जिंदा रहेगा. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले दिलीप कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि. NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि एक महान फिल्म अभिनेता को खो दिया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एक महान अभिनेता, शख्सियत और इंसान को खो दिया है.  

अमित शाह ने जाहिर किया दुख

गृह मंत्री अमित शाह ने दिलीप कुमार के दुनिया से चले जाने पर अपना दुख ज़ाहिर किया है. उन्होंने कहा, "भारतीय सिनेमा ने अपने सबसे महान अभिनेताओं में से एक को खो दिया, सिनेमा प्रेमियों की कई पीढ़ियों का उन्होंने मनोरंजन किया, दिलीप जी के परिवार और उनके फॉलोअर्स के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है."

दिलीप कुमार का जाना एक अध्याय की समाप्ति- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिलीप कुमार के निधन पर अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा कि दिलीप कुमार का जाना एक अध्याय की समाप्ति है. उनका अभिनय विश्वविद्यालय की तरह है.

दिलीप कुमार का जाना एक युग का अंत- संजय राउत

शिवसेना नेता और राज्यसभा सासंद संजय राउत ने कहा है कि दिलीप कुमार बॉलीवुड के असली बादशाह थे. उनका जाने से एक युग का अंत हो गया है. राउत ने दिलीप कुमार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख जताया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, ‘’जब मैं पद्म विभूषण देने के लिए मुंबई गया तो मैं दिलीप कुमार जी से व्यक्तिगत रूप से मिला था. उस महान अभिनेता के साथ बातचीत करना मेरे लिए एक विशेष क्षण था, उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’श्री दिलीप कुमार जी एक उत्कृष्ट अभिनेता थे, जिन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा. गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है.’’

यूसुफ खान था असली नाम

दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ सरवर खान था. उनके पिता फलों के बड़े कारोबारी थे. उनकी फिल्म मुगल ए आजम अपने दौर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. आज भी इस फिल्म को लोग बेहद पसंद करते हैं.

डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने जताया शोक

फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि फिल्म जगत के लिए बेहद दुख का दिन. भंडारकर ने कहा कि नई पीढ़ी के एक्टर्स को उनसे काफी कुछ सीखना चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि मैंने लॉकडाउन के दौरान भी उनकी कई फिल्में देखीं थी.

जूहू कब्रिस्तान में किए जाएंगे सुपुर्दे खाक

दिलीप कुमार को आज शाम पांच बजे जूहू कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा. इसी कब्रिस्तान में मोहम्मद रफी,मधुबाला, मजरूह सुल्तानपुरी सहित कई बड़े सेलिब्रिटीज का अंतिम संस्कार किया जा चुका है.

दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र को दिया था स्वेटर

दिलीप कुमार के साथ एक किस्से को याद करते हुए एक्टर धर्मेंद्र ने एबीपी न्यूज से कहा कि जब मैं पहली बार उनसे मिला तो शाम के वक्त जब ठंड बढ़ने लगी तो उन्होंने एक स्वैटर मुझे पहनने के लिए दिया. मैंने वह स्वैटर आज भी संभाल के रख रखा है और ये मुझे जान से ज्यादा प्यारा है.

धर्मेंद्र ने कहा मेरा भाई चला गया

दिलीप कुमार के इस दुनिया से जाने के बाद फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने भी दुख जताया. उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा, "मैंने अभी बड़ा सदमा बर्दाश्त किया है. मेरा भाई चला गया है. उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. दिलीप साहब सादा जीवन वाले व्यक्ति थे." उन्होंने कहा कि आज भी मेरा दिल चाहता है कि कोई मुझे उनसे मिलवा दे.

अमिताभ बच्चन ने जताया शोक

दिलीप कुमार के निधन पर अमिताभ बच्चन ने भी शोक जताया है. उन्होंने कहा, "आज एक संस्था हमारे बीच से चली गई. बॉलीवुड का इतिहास दिलीप साहब से पहले और दिलीप कुमार के बाद ही है." 

राहुल गांधी ने भी जताया दुख

दिलीप कुमार के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा, ''दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों के लिए याद किया जाएगा.’’

PM मोदी ने सायरा बानो से बात की

पीएम मोदी ने दिलीप कुमार के निधन के बाद उनकी पत्नि सायरा बानो से बात की और उन्हें सांत्वना दी. पीएम ने सायरा बानो से करीब दस मिनट बात कर उनकी ढांढ़स बंधाई.

PM मोदी ने दिलीप कुमार को दी श्रद्धांजलि

दिलीप कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा है, "दिलीप साहब सिनेमा के लीजेंड के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे. वो अद्वतीय प्रतिभा के धनी थे, जिसके कारण कई पीढ़ियों तक दर्शक उनपर फिदा रहे. उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."

बैकग्राउंड

Dilip Kumar Death LIVE Updates: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है. वो 98 साल के थे. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.


मोहम्मद यूसुफ खान था असली नाम
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान (Mohammed Yusuf Khan) था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्हें हिंदी सिनेमा में The First Khan के नाम से जाना जाता है. हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है. 


ये रहीं मशहूर फिल्में
दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए.


लिया था पांच साल का ब्रेक
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई.


ये भी पढ़ें


Dilip Kumar Passes Away: बॉलीवुड के First Khan नहीं रहे, 98 की उम्र में दिलीप कुमार का निधन

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.