आईसीयू में भर्ती दिलीप कुमार की सेहत में हो रहा है सुधार
95 साल के दिलीप कुमार को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सीने में संक्रमण की वजह से असहज महसूस करने के बाद अस्पताल ले जाया गया था.
मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में सुधार हो रहा है. दिलीप कुमार के एक पारिवारिक दोस्त ने यह जानकारी दी है कि उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में निमोनिया के इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
95 साल के दिलीप कुमार को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सीने में संक्रमण की वजह से असहज महसूस करने के बाद अस्पताल ले जाया गया था.
दिलीप कुमार के आत्मकथा लेखक उदय तारा नायर ने कहा, "वह आईसीयू में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें एंटीबॉयोटिक दी जा रही है.” उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनके साथ हैं.
देश के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार ने 'कोहिनूर', 'मुगल-ए-आजम', 'शक्ति', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है. वह आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर 1998 में 'किला' में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें:
'बत्ती गुल मीटर चालू' में आएंगे शाहिद नजर, कहा- बेवजह नहीं लेता रिस्क
गोविंदा ने की रणवीर सिंह की तारीफ, कहा- वो मेहनती और तहज़ीबदार शख्स हैं
डिप्रेशन को मात दे चुकीं दीपिका की अपील, अपने लिए वक्त निकालें महिलाएं
6 महीने तक टेक्स्ट मैसेज में बात करते रहे निक और प्रियंका, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
अमिताभ की नातिन नव्या संग कुछ यूं मस्ती करती दिख रही हैं जाह्नवी और खुशी, देखें वायरल VIDEO