दिलीप कुमार को जांच के बाद हिंदूजा अस्पताल से किया डिस्चार्ज, सायरा बानो ने किया कंफर्म
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. एक्ट्रेस और उनकी पत्नी सायरा बानों ने इसकी जानकारी एबीपी न्यूज को दी. उन्होंने कहा कि आप सभी की दुआओं की बदौलत ही दिलीप साहब पूरी तरह से सलामत हैं और आगे भी आप लोग यूं ही दिलीप साहब के लिए दुआएं करते रहना
मुम्बई : देश के सबसे उम्दा अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार को शुक्रवार की दोपहर को मुम्बई के खार इलाके में स्थित हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनके करीबी सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था. अब जानी-मानी अभिनेत्री रहीं और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने भी उनकी तबीयत के ठीक होने की बात कहते हुए उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी एबीपी न्यूज़ के साथ साझा की है.
खार स्थित हिंदूजा अस्पताल से एबीपी न्यूज़ से फोन पर खास बातचीत करते हुए सायरा बानो ने कहा, "दिलीप कुमार के कुछ पैरामीटर्स सही नहीं थे. ऐसे में हमने उन्हें खार स्थित नॉन-कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था. पिछले दो दिनों में उनके तमाम टेस्ट पूरे किये जा चुके हैं. कुछ ही देर पहले उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिला है और अब हम कुछ ही देर में अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे."
नॉन-कोविड अस्पताल में थे भर्ती
सायरा बानो ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "आजकल जब भी दिलीप साहब का किसी तरह का इलाज कराना होता है अथवा उनके स्वास्थ्य संबंधी कोई जांच करानी होती है तो हम उन्हें खार के इसी नॉन-कोविड हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराते हैं जो पूरी से सुरक्षित है और साथ ही ये हमारे घर के भी पास है."
दुआ का असर
सायरा बानो ने आगे, "आप सभी की दुआओं की बदौलत ही दिलीप साहब पूरी तरह से सलामत हैं और आगे भी आप लोग यूं ही दिलीप साहब के लिए दुआएं करते रहना."
ब्लड प्रेशर और ब्लड सर्कुलेशन में थी अस्थिरता
उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार के अस्पताल में दाखिल होने के बाद उनसे जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि उन्हें रक्त संबंधी जांच के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया था कि दिलीप कुमार के रक्तचाप और रक्त प्रवाह में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था और ऐसे में तमाम तरह की जांच के लिए दिलीप कुमार को एक बार फिर से अस्पताल का रुख करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेंगे राहुल वैद्य, बोले- पानी, सांप और ऊंचाई से लगता है डर