मुंबई: जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उनके पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने उनके ट्विटर के जरिए बताया है कि उनकी सेहत अब ठीक है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अल्लाह का शुक्र है दिलीप कुमार साहब को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अभी घर पहुंच गए हैं.’’ आगे उन्होंने लिखा कि डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की और दूसरों से अलग रहने की सलाह दी है.


आपको बता दें कि निमोनिया होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार से ही दिलीप कुमार लीलावती अस्पताल में भर्ती थे.






हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर सुभाष घई ने बताया था कि दिलीप कुमार इन दिनों किसी को पहचान नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैं दिलीप साहब से इतना प्यार करता हूं कि मैं उन्हें इस हालत में नहीं देख सकता. मैं जब उन्हें देखता हूं तो मुझे रोना आ जाता है, क्योंकि हम एक-दूसरे को 20-22 सालों से जानते हैं और मैंने उन्हें मेरे भाई की तरह प्यार किया है. वह मुझे पहचानने में असमर्थ हैं, वह किसी को नहीं पहचान पा रहे. वह और ज्यादा कमजोर हो रहे हैं और उन्हें देखते हुए मैं खुद से कहता हूं कि जीवन में कभी घमंड नहीं करना चाहिए."


Video: आलोकनाथ पर लगा रेप का आरोप, महिला फिल्म निर्देशक की डरावनी आपबीती!