Dilip Kumar की जयंती पर फिल्म फेस्टिवल के जरिए ट्रिब्यूट, स्क्रीनिंग पर पति को याद कर छलकी सायरा बानो की आंखें
Dilip Kumar Film Festival: ‘दिलीप कुमार: हीरो ऑफ हीरोज’ की स्क्रीनिंग पर दिलीप साहब को याद कर सायरा बानो एक बार फिर भावुक होते हुई नजर आई हैं.
Dilip Kumar Film Festival: दिलीप कुमार (Dilip Kumar ) एक ऐसा नाम हैं, एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने भारतीय सिनेमा को ना सिर्फ एक नई पहचान दी बल्कि हर पीढ़ी के दर्शक उनके अभिनय के दीवाने हैं. हाल ही में दिलीप कुमार की 100वीं जयंती पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया. PVR सिनेमा और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की तरफ से आयोजित ‘दिलीप कुमार: हीरो ऑफ हीरोज’ के नाम से फिल्म फेस्टिवल के जरिए उनको ट्रिब्यूट दिया गया.
देश के 30 शहरों में फिल्म फेस्टिवल
ये फेस्टिवल देश के 30 शहरों में आयोजित किया जा रहा है. इसी को लेकर मुंबई में जुहू के PVR में दिलीप कुमार की 1952 में रिलीज हुई फिल्म आन की स्क्रीनिंग की गई. जिसमें दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो समेत इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स ने हिस्सा लिया.
मुंबई में जुहू PVR में आन फिल्म की स्क्रीनिंग
शाम के वक्त शुरू हुए इस कार्यक्रम में सबसे पहले सायरा बानो पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने दिलीप साहब के पोस्टर को प्यार के साथ छुआ तो हर किसी की आंखें नम हो गईं. इसके अलावा स्क्रीनिंग के दौरान प्रेम चोपड़ा, जयश्री, टी रमेश सिप्पी, किरण जुनेजा, अयूब खान और अनीस बज्मी समेत बहुत सी फिल्मी हस्तियां पहुंचीं.
मैंने युसूफ साहब से बहुत कुछ सीखा-रमेश सिप्पी
इस दौरान रमेश सिप्पी जिन्होंने दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन की फिल्म शक्ति का निर्देशन किया था, उन्होंने कहा कि शक्ति मेरे करियर की सबसे ज्यादा संतुष्टि देने वाली फिल्म रही है. मैंने युसूफ साहब से बहुत कुछ सीखा है और मैं इसके लिए उनका आभारी हूं.
फिर कोई दिलीप कुमार ना होगा-सायरा बानो
वहीं इस दौरान सायरा बानो ने कहा कि अमिताभ बच्चन दिलीप साहब को अपनी एक्टिंग का ऱेफरेंस प्वॉन्ट कहते हैं. अब आगे कभी कोई दिलीप कुमार नहीं होगा. कभी नहीं.
यह भी पढ़ें-