(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आखिर क्यों मुस्लिम से हिंदू बनने को मजबूर हुए थे दिलीप कुमार? 22 साल छोटी पत्नी को धोखा देकर की थी दूसरी शादी
Dilip Kumar Interesting Facts: दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहलाते हैं. बताया जाता है कि दिलीप कुमार ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था.
Dilip Kumar Life Facts: दिलीप कुमार बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. दिलीप कुमार ने बड़े पर्दे पर सालों तक राज किया. वो अब भले ही हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी फिल्में और उनका अभिनय आज भी लोगों के बीच जिंदा है. दिलीप कुमार को आज तक कई लोग हिंदू समझते हैं. पर आपको बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था. साल 1944 में आई फिल्म ‘ज्वार भाटा’ के समय अभिनेत्री देविका रानी ने युसूफ खान का नाम बदलकर दिलीप कुमार रख दिया था. अपने नाम बदलने को लेकर दिलीप कुमार ने एक और किस्सा भी सुनाया था.
इस वजह से बदला नाम
एक्टर ने कहा था, "मेरे वालिद फिल्मों के सख्त खिलाफ थे. उनके एक बहुत अच्छे दोस्त थे, जिनका नाम लाला बंसी नाथ था. इनके बेटे फिल्मों में एक्टिंग करते थे. मेरे वालिद अक्सर उनसे शिकायत करते थे कि ये तुमने क्या कर रखा है. तुम्हारा नौजवान और इतना सेहतमंद लड़का देखो क्या काम करता है". वे आगे बताते हैं, "मैं जब फिल्मों में आया तो मुझे बहुत खौफ हुआ कि जब उन्हें मालूम होगा, तो वह बहुत नाराज होंगे. मेरी पिटाई भी कर सकते हैं. उस समय मेरे सामने तीन नाम रखे गए. युसूफ खान, दिलीप कुमार और बासुदेव. मैंने कहा कि यूसुफ खान मत रखिए, बाकी जो आपके दिल में आए वो नाम रख दीजिए".
अस्मा रहमान से की दूसरी शादी
44 साल के दिलीप कुमार ने 22 साल की सायरा बानो से शादी रचाई. दोनों ने साल 1966 में शादी की थी. सायरा बानो ने अंत तक दिलीप कुमार का साथ दिया. हालांकि दिलीप कुमार ने सायरा बानो को बहुत गहरा दुख पहुंचाया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि शादीशुदा होने के बावजूद एक्टर ने दूसरी शादी कर ली थी. दिलीप कुमार ने साल 1981 में अस्मा रहमान से शादी की थी, जिनसे 1983 में उनका तलाक हो गया था.
ये भी पढ़ें: