मुंबई: हिंदी सिनेमा दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बांद्रा उपनगर में विवादित पाली हिल्स संपत्ति पर अपना अधिकार वापस पा लिया है. सायरा ने दिग्दज अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी.
ट्वीट में कहा गया है, ''साहब और मुझे उस संपत्ति का कब्जा मिल गया है जो कि दशकों से उनका आवास रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कब्जा हमें देने का आदेश दिया है.''
साथ ही इस ट्वीट में बताया गया है कि इस फैसले के बाद दिलीप कुमार काफी खुश हैं. कुछ फोटो शेयर कर रहे हैं . दुआओं के लिए दोस्तों और प्रशंसकों का शुक्रिया . ’’