दिलीप कुमार कमजोर मगर हालत ठीक : सायरा बानो
11 दिसंबर को दिलीप कुमार 98 साल के हो जाएंगे मगर परिवार के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कोविड-19 के चलते इस साल दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाये जाने की संभावना कम है.
मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत को लेकर तरह-तरह खबरों से बेहद परेशान सायरा बानो ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि दिलीप कुमार की तबीयत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है.
सायरा बानो ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "मीडिया में दिलीप कुमार की इम्युनिटी लो (प्रतिकारक क्षमता के कम) होने की खबरों की बातों में कोई तथ्य नहीं है. हां, दिलीप साहब कुछ कमजोरी जरूर महसूस कर रहे हैं और उनकी तबीयत थोड़ी सी खराब हुई है मगर अल्लाह का शुक्र है कि वो ठीक हैं."
सायरा बानो ने आगे कहा, "दिलीप साहब का सालाना तौर पर किया जानेवाला चेक-अप जल्द ही कराया जाएगा और हो सकता है कि इसके लिए हमें उन्हें एक-दिन के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़े, लेकिन फिलहाल वो घर पर हैं और डॉक्टरों द्वारा उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है."
कोविड-19 के मद्देनजर दिलीप साहब को महामारी की शुरुआत से ही आइसोलेशन में रखा गया है. इस बारे में बताते हुए सायरा बानो ने कहा, "उनकी उम्र को देखते हुए हम पहले से तमाम तरह के एहतियात बरतते आ रहे हैं जो कि बेहद जरूरी भी है."
उल्लेखनीय है कि हाल ही में दिलीप कुमार के दोनों छोटे भाईयों - एहसान खान (90) और असलम (88) की कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों से पैदा मुश्किलों के चलते मुम्बई के लीलवती में मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि 11 दिसंबर को दिलीप कुमार 98 साल के हो जाएंगे मगर परिवार के एक सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि कोविड-19 के चलते इस साल दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाये जाने की संभावना कम है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: रविशंकर प्रसाद बोले- विपक्ष का दिखा दोहरा रवैया, कांग्रेस ने किया था APMC एक्ट खत्म करने का वादा ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना, बोलीं- ...तो जेल में रहना पसंद करूंगी