ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार के प्रशंसक अपने चहेते की खबर पाने के लिए दीवानगी की हद तक जाने को तैयार नजर आते हैं. दरअसल हाल ही में दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो के साथ परिवार के अन्य सदस्यों और दिलीप कुमार के भाई असलम खान की एक तस्वीर वायरल हुई. तस्वीर वायरल होते ही दिलीप कुमार के प्रशंसक असलम खान को दिलीप कुमार समझ बैठे. ट्वीटर पर उनके लिए हजारों साल जीने की कामना की जाने लगी. किसी ने उनका और उनकी उनकी पत्नी का अभिनंदन किया. एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, “शहंशाह अब भी हैं.”


सोशल मीडिया साइट पर लगातार आ रही टिप्पणी के बाद दिलीप कुमार के मैनेजर को ट्वीटर पर आकर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने दिलीप कुमार के ट्वीटर हैंडिल से तस्वीर में दिलीप कुमार के नहीं होने का खंडन किया. उन्होंने लिखा, “पट्टिका पकड़े हुए शख्स असलम खान दिलीप कुमार के भाई हैं. तस्वीर में दिलीप कुमार नहीं हैं.”





गलती क्यों हुई?


आपको बता दें वायरल तस्वीर उस वक्त की है जब अभिनेता को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ लंदन ने सम्मानित किया था. मगर उस वक्त दिलीप कुमार सम्मान समारोह के आयोजन स्थल से अनुपस्थित रहे. उनकी अनुपस्थिति में उनके परिवार के सदस्यों को सर्टिफिकेट दिया गया. परिवार के सदस्यों में उनकी पत्नी सायरा बानो, भाई असलम शेर खान, बहन सईदा खान और फरीदा खान मौजूद थे.


बॉलीवुड कलाकार दिलीप कुमार ने 11 दिसंबर को अपना 97वां जन्मदिन मनाया. 97वें जन्मदिन पर उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए ट्वीटर पर खुद की एक तस्वीर जारी की और उनकी शुभकामनाओं का शुक्रिया अदा किया. गौरतलब है कि कुछ महीनों से दिलीप कुमार की सेहत चिंता का कारण बनी हुई है.