Shah Rukh Khan- Dilip Kumar: दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार्स में से एक थे. दिवंगत दिग्गज अभिनेता ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं. आज केवल शाहरुख खान जैसे अभिनेता ही उनके सुपरस्टारडम के लेवल को मैच कर सकते हैं. वहीं शाहरुख खान दिलीप कुमार के काफी करीबी भी थे. किंग खान ने एक बार दिवंगत दिग्गज से सलाह ली थी कि इंडस्ट्री में टिकाऊ एक्टर कैसे बना जा सकता है.


दिलीप कुमार ने SRK को दी थी ये सलाह
शाहरुख खान ने एक बार दिलीप कुमार से पूछा था, "सर, वह कौन सी क्वालिटी है जो आपकी सभी फिल्में इतनी एंड्यूरिंग, इतनी लंबे समय तक चलने वाली और इतनी वंडरफुल बनाती है?" दिलीप कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा, "यह कुछ मुट्ठीभर सवाल हैं, जिनसे निपटना है."


दिलीप कुमार ने आगे कहा था, "मुझे लगता है कि ये गुडलक है. शायद बहुत सारी मेहनत, ईमानदारी, एकजुटता, संगति. सबसे बढ़कर, कोई भी अभिनेता जिस सबस्टांस को पोट्रेट करता है, उससे बड़ा नहीं हो सकता. मेरा मतलब है किरदार, कहानी, स्क्रीनप्ले. किसी भी अच्छे और लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस के लिए, शाहरुख, आपके पास एक अच्छी कहानी, अच्छा कैरेक्टर, इक्वेशन, साउंड कॉन्फ्लिक्ट और इससे आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त अवसर होना चाहिए. तब आपके पास डील करने के लिए काफी सब्सटांस होता है, न कि केवल शैडो से.


शाहरुख खान वर्क फ्रंट
आज, शाहरुख खान न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सबसे बड़े अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों में से एक हैं. पिछले साल एक्टर की तीन फिल्में रिलीज हुई थीं. जिनमें पठान और जवान ब्लॉकबस्टर रही थी वहीं डंकी भी सुपर-डुपर हिट रही थी. अब शाहरुख खान की सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म किंग में नजर आएंगे. दिलचस्प बात ये है कि वे इस फिल्म में अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. एक्टर की इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज हैं


 






'किंग' एक डॉन की कहानी पर बेस्ड है जो एक लड़की का गुरु बन जाता है. शाहरुख खान फिल्म में एक डॉन की भूमिका निभाएंगे जबकि सुहाना खान उनकी शिष्या के रूप में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स में पहले बताया गया था कि अभिषेक बच्चन नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि अमिताभ बच्चन ने एक्स पर की थी. वहीं मुंज्या फेम अभय वर्मा भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे.


ये भी पढ़ें- Dadasaheb Phalke Award 2024: दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित होंगे Mithun Chakraborty, इंडियन सिनेमा में योगदान के लिए मिलेगा पुरस्कार