Dilip Kumar Marriage: 50's में एक ऐसा एक्टर हिंदी सिनेमा में आया जिसने हर दिल पर राज किया. ये एक्टर ना सिर्फ एक्टिंग में माहिर था बल्कि लुक्स में भी हर किसी को मात देता था. लड़कियां इस एक्टर पर फिदा थीं और उन्हीं लड़कियों में से एक थीं सायरा बानो जिनसे उस एक्टर ने शादी की थी. उस एक्टर का नाम युसुफ खान यानी दिलीप कुमार था.
दिलीप कुमार को ट्रैजेडी किंग कहा जाता था क्योंकि वो गंभीर रोल इतने अच्छे से निभाते थे कि लोग उसमें गुम हो जाते थे. दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी तो की लेकिन फिर उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी. चलिए ये किस्सा आपको डिटेल में बताते हैं.
दिलीप कुमार की वो 'गंभीर गलती' क्या थी?
साल 2014 में दिलीप कुमार की ऑटोबायोग्राफी 'दिलीप कुमार: द सबस्टेंस एंड द शेडो' में एक्टर की लाइफ के कई किस्से लिखे गए. इस किताब को दिलीप कुमार के जरिए उदया तारा नायर ने लिखा था. इस किताब में 'गंभीर गलती' का जिक्र हुआ. ऑटोबायोग्राफी के अनुसार, जब सायरा बानो के साथ शादी को 16 साल हो गए तब दिलीप कुमार ने 1980 में आसमां रहमान से दूसरी शादी की थी. हैदराबाद की आसमां तलाकशुदा थीं.
दरअसल हुआ यूं था कि सायरा से दिलीप कुमार ने शादी की और 16 साल तक जब बच्चे नहीं हुए तब दिलीप के रिश्तेदारों ने उन्हें दूसरी शादी करने के लिए फोर्स किया था. दिलीप ऐसा नहीं करना चाहते थे लेकिन मजबूर होकर उन्होंने दूसरी शादी बच्चे के लिए की थी. हालांकि, उनकी ये शादी महज 2 साल चली क्योंकि दिलीप कुमार ने इस शादी के बारे में सायरा को नहीं बताया था और ये बात उन्हें अंदर-अंदर खा रही थी.
ऑटोबायोग्राफी में लिखा था कि दूसरी शादी उनकी लाइफ का बड़ा गलत फैसला था और इस 'गंभीर गलती' को भुलाना चाहते थे. बताया जाता है कि दिलीप ने इस शादी के बारे में सायरा को तब बताया जब उन्होंने इसे खत्म किया. उन्हें ये बात परेशान कर रही थी कि उन्होंने सायरा को धोखा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा काफी समय तक दिलीप से नाराज रहीं लेकिन प्यार इतना था कि वो नाराजगी भी ज्यादा समय ठहर ना सकी.
दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी
दिलीप कुमार और सायरा बानो की उम्र में 20 साल का अंतर था. जब सायरा छोटी थीं तो लंदन में रहती थीं और दिलीप कुमार की फिल्मों की दीवानी थीं. उन्होंने फिल्मों में आने का मन बनाया सिर्फ दिलीप कुमार के लिए ही. जब सायरा 22 साल की थीं तो उन्होंने दिलीप कुमार को प्रपोज कर दिया लेकिन दिलीप ने इससे मना किया क्योंकि वो 44 साल के थे.
दिलीप ने उन्हें बहुत समझाया कि उनकी उम्र में बहुत अंतर है लेकिन सायरा की जिद के आगे दिलीप झुक गए. 11 अक्टूबर 1966 को दिलीप कुमार ने सायरा बानो के साथ शादी कर ली थी. शादी के बाद साल 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुई लेकिन किसी वजह से उनका मिसकैरेज हो गया और उस घटना के कारण सायरा दोबारा मां नहीं बन सकीं. बच्चे की चाह दोनों को थी लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के सहारे पूरा जीवन बिता दिया.
दिलीप कुमार का निधन
साल 1944 में दिलीप कुमार की पहली फिल्म ज्वार भाटा थी. इसके बाद उन्होंने 'नदिया के पार', 'शबनम', 'जोगन', 'आरजू', 'शहीद', 'दिल दिया दर्द लिया', 'संगदिल', 'जुगनू', 'तराना', 'दाग', 'देवदास', 'दीदार', 'मुगल-ए-आजम', 'मशाल',क्रांति , 'सौदागर', 'आन' जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में दीं. दिलीप कुमार ने साल 1944 से लेकर 1995 तक काम किया और लगभग 300 फिल्में कीं.
2000's के बाद से दिलीप कुमार की तबीयत अक्सर खराब रहती थी और साल 2010 के बाद से वो कंपलीट बेड पर आ गए थे. बढ़ती उम्र की कई बीमारियों के कारण 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार का निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें: चॉल में गुजरा बचपन, टेलर का किया काम, फिर दी कई ब्लॉकबस्ट फिल्में, आज हर एक्टर इस डायरेक्टर संग करना चाहता है काम