बॉलीवुड के ट्रेजिडी किंग दिलीप कुमार ने आज यानि बुधवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांसे ली है. बता दें कि दिलीप साहब कई दिनों से pulmonary fibrosis से पीड़ित थे और उन्होंने पिछले कुछ दिनों से आईसीयू में एडमिट थे. उनका असली नाम यूसुफ खान था लेकिन बॉलीवुड में आने के लिए वो दिलीप कुमार बन गए थे. दिलीप साहब हिंदी सिनेमा के लिए हमेशा ही खास तोहफा माने जाते थे. आज हम आपको उनकी संपत्ति और लाइफ स्टाइल के बारे में बताएंगे.
दिलीप के पास थी करोड़ों की संपत्ति
रिपोर्ट के अनुसार दिलीप कुमार की नेटवर्थ करीब 85 मिलियन डॉलर है. इसे इंडियन रुपी में कंवर्ट करें तो ये रकम करीब 635 करोड़ के आस पास होगी.
आपको बता दें कि दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के पहले एक्टर थे जिन्होंने 50 के दशक में अपनी फीस के रूप में 1 लाख रुपए लिए थे. साथ ही ये भी बता दें कि दिलीप साहब संसद के सदस्य भी थे.
हमेशा दिलीप का सपोर्ट सिस्टम रही सायरा
फिल्मों मे चमकते हुए दिखने वाले दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हमेशा एक सादगी भरी लाइफ जी है. अपने जिंदगी के आखिरी कुछ साल उन्होंने दान और प्रार्थना में बिताए हैं. जब दिलीप साहब की तबीयत कुछ सालों पहली ठीक थी तो फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और उनके दोस्त रोज शाम को उनसे मिलने जाते थे. वहीं जब 80 के दशक में जब उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा, तो उनकी पत्नी सायरा उनके साथ मजबूती से उनके साथ खड़ी रही थी. और पति-पत्नी के रिश्ते की एक अलग मिसाल कायम की.
इन फिल्मों में किया दिलीप कुमार ने काम
बता दें कि दिलीप कुमार ने फिल्म साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने नदिया के पर (1948), आरज़ू (1950), दाग (1952), देवदास (1954), नया दौर (1957), मुगल-ए-आज़म (1960), राम और श्याम (1967), और कर्मा (1986) जैसी कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 1998 में आई ‘किला’ थी.
ये भी पढे़ं-