जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो से छिपाकर की थी दूसरी शादी, फिर हुआ था गलती का एहसास और खाई थी कसम, जानें दिलचस्प किस्सा
Dilip Kumar Second Marriage Story: बॉलीवुड के आदर्श शादीशुदा जोड़ों में दिलीप कुमार और सायरा बानो भी रहे हैं. लेकिन एक बार दिलीप कुमार ने ऐसा कुछ कर दिया था कि सायरा बानो उनसे बहुत खफा हो गई थीं.
Dilip Kumar Second Marriage Story: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी लव स्टोरीज हैं जो दिल को छू जाने वाली होती हैं. कुछ तो पूरी तरह से फिल्मी ही लगती हैं लेकिन वो होती असली हैं. ऐसी ही एक लव स्टोरी सायरा बानो और दिलीप कुमार की भी थी. 22 साल के एजगैप होने के बाद भी दिलीप-सायरा ने शादी की लेकिन उनकी शादी के बाद एक भूचाल उनकी लाइफ में आया.
एक एक्सीडेंट में सायरा बानो का मिसकैरेच हुआ और फिर वो कभी मां नहीं बन पाईं. इससे दिलीप कुमार काफी दुखी थे और उसके बाद उन्होंने दूसरी शादी का फैसला किन हालातों में किया चलिए इसका पूरा किस्सा बताते हैं.
सायरा बानो के साथ हुआ था हादसा
साल 1966 में सायरा बानो ने दिलीप कुमार के साथ शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1972 में सायरा प्रेग्नेंट हो गई थीं और कपल काफी खुश था. फिर एक दिन सायरा बानो शूटिंग से लौट रही थीं तो उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ और मिसकैरेज हुआ. इसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कह दिया कि वो मां नहीं बन सकतीं. इस खबर से दिलीप कुमार और सायरा बानो बहुत निराश हुए थे.
View this post on Instagram
दिलीप कुमार ने क्यों की थी दूसरी शादी?
दिलीप कुमार अपनी लाइफ में एक संतान चाहते थे लेकिन वो सायरा बानो से बहुत प्यार करते थे. दिलीप कुमार की फैमिली ने उन्हें दूसरी शादी के लिए फोर्स किया लेकिन दिलीप ऐसा नहीं चाहते थे. फिर भी घरवालों की बातों में आकर उन्होंने सायरा बानो को बिना बताए दूसरे शहर में जाकर साल 1981 में अस्मा रहमान से शादी कर ली थी. लेकिन लगभग 2 साल बाद उनको तलाक दे दिया क्योंकि उन्होंने सायरा बानो को 2 सालों तक नहीं बताया था और ये उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था.
दिलीप कुमार और सायरा बानो का साथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्मा को तलाक देकर दिलीप कुमार ने सायरा बानो को सबकुछ बताया. सायरा बानो इस बात से काफी नाराज हुईं और बताया जाता है कि लगभग 6 महीने उन्होंने दिलीप कुमार से बात नहीं की थी. लेकिन बाद में उन्होंने दिलीप कुमार को माफ किया और फिर एक-दूसरे के लिए जीने का वादा लिया. इसके बाद उन्होंने कभी संतान की बात नहीं और दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रहे.
यह भी पढ़ें: 'मस्तराम' वाली 'सरिता भाभी' शेयर करती हैं ऐसी तस्वीरें, जिन्हें पब्लिकली देखना है मना!