Dilip Kumar News: क्या दिलीप कुमार ने मरने से पहले वक्फ बोर्ड को दान कर दी 98 करोड़ की प्रॉपर्टी? वायरल हो रहे पोस्ट का ये है सच
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही है कि उन्होंने मरने से पहले अपनी 98 करोड़ की संपत्ति वक्फ बोर्ड को दान में दे दी. हालांकि ये झूठ है.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे दिलीप कुमार का 7 जुलाई को निधन हो गया. वह 98 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में किया गया. लेकिन उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो गईं जिनमें दावा किया गया कि उन्होंने मरने से पहले 98 करोड़ रुपए की संपत्ति वक्फ बोर्ड को दे दी है.
ट्विटर और फेसबुक पर ऐसे कई पोस्ट थे जिनमें कुछ इस तरह से लिखा था, "मुहम्मद यूसुफ उर्फ दिलीप कुमार के लिए आंसू बहाने वाले काफिर दोगलों... आंखे खोलो और देखो! ... वो अपनी संपत्ति वक्फ बोर्ड को देकर गया है लेकिन मंदिरों को फूटी कौड़ी भी नहीं दी."
यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार निकल लिए,जीते जी हिंदू बनकर हिंदुओं का खाया और मरते समय 98 करोड़ की प्रॉपर्टी वक्फ कर गया
— धर्म रक्षक - Hindu Religion Protector (@dharmrakshakorg) July 7, 2021
सब जिहादी हैl pic.twitter.com/2KBDKLCo4f
एक ट्विटर यूजर ने लिखा,"मुतलिमों की क्रोनोलॉजी समझेः दिलीप कुमार का असल नाम यूसुफ खान जीते जी हिंदू नाम रखकर बॉलीवुड में खूब पैसा कमाया, लेकिन मरसे वक्त 98 करोड़ रुपए की अपनी प्रॉपर्टी किसी वृद्ध आश्रम या अनाथालय चलाने वाले किसी एनजीओ को नहीं अपने मजहबी मुतलिम वक्फ बोर्ड के नाम कर गए!"
मुहम्मद युसूफ उर्फ दिलीप कुमार के लिए आंसू बहाने वाले काफिर दोगलों, आंखे खोलो और देखो...
— Janardan Mishra (@janardanmis) July 7, 2021
वो अपनी संपत्ति वक्फ-बोर्ड को देकर गया है
मंदिरों को फूटी कौड़ी भी नहीं दी..
मुतलिमों की क्रोनोलॉजी समझे:- दिलीप कुमार असल नाम यूसुफखान जीते जी हिंदू नाम रखकर बॉलीवुड मे खूब पैसा कमाया,
— गौरव महाजन (@GAURAVBJP4INDIA) July 7, 2021
लेकिन मरते समय 98 करोड़ की अपनी प्रॉपर्टी किसी वृद्ध आश्रम या अनाथालय चलाने वाले किसी एनजीओ को नहीं अपने मजहबी मुतलिम वक्फ बोर्ड के नाम कर गए!
दावे झूठे हैं
लेकिन पड़ताल पता में पता चला है कि ये सभी दावे झूठे हैं. दिलीप कुमार ने अपनी संपत्ति वक्फ बोर्ड को नहीं दी है. मेन स्ट्रीम मीडिया में इस तरह की कोई खबर नहीं आई है. दिलीप कुमार का सोशल मीडिया अकाउंट संभालने वाले फैसल फारूकी ने भी इसकी पुष्टि की है.
Late Dilip Kumar didn't donate his property to waqf as made viral by many against the legendary actor.
— SM Hoax Slayer (@SMHoaxSlayer) July 9, 2021
Disinformation is a tool mostly used to create and spread hatred using lies. In this case, to defame a legend who left all remembering him. It takes ..https://t.co/4AWxjF8srl pic.twitter.com/r8PU8c4vNr
मैनेजर फैसल फारूकी ने किया खारिज
फैसल फारुकी ने कहा,"जैसा की सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा किया जा रहा है, दिवंगत दिलीप कुमार ने अपनी प्रोपर्टी वक्फ बोर्ड को नहीं दी है. इस तरह की गलत जानकारी नफरत बनाने और बढ़ाने के लिए शेयर की जा रही है. इस मामले मैं, एक दिवंगत एक्टर का अपमान किया जा रहा है."
ये भी पढ़ें-
यहां देखें बारात से लेकर फेरों तक सभी वीडियो, ऐसे हुई Rahul Vaidya और Disha Parmar की शादी