Dilip Kumar Rejected This Film And Regretted Later: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 70s में बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उनकी शुरुआती कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. उस वक्त उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिसने उन्हें रातोंरात सुपस्टार बना दिया था. कमाल की बात है कि जिस फिल्म ने अमिताभ बच्चन की किस्मत चमका दी, उसके लिए वह कभी पहली पसंद थे ही नहीं. बल्कि वो फिल्म दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को ऑफर हुई थी. उस मूवी को ठुकराने का मलाल 'ट्रेजडी किंग' को हमेशा रहा.


'जंजीर' के लिए दिलीप कुमार थे पहली पसंद
अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'जंजीर' में काम किया था. इसकी कामयाबी के बाद उन्हें 'एंग्री यंग मैन' कहा जाने लगा. आज लगता है कि 'जंजीर' में इंस्पेक्टर विजय खन्ना के रोल में अमिताभ बच्चन के अलावा किसी और दूसरे एक्टर की कल्पना नहीं की जा सकती है. ऐसा लगता है कि 'जंजीर' फिल्म बिग बी के लिए ही बनी थी, लेकिन क्या आपको पता है कि इस मूवी के लिए दिलीप कुमार पहली चॉइस थे और इसे ठुकराने के बाद उन्हें बहुत पछतावा हुआ था.


इस वजह से ठुकराया फिल्म का ऑफर
'जंजीर' को सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी ने मिलकर लिखा था. एक बार कोमल नाहटा के साथ बातचीत के दौरान सलीम खान ने बताया कि जब दिलीप कुमार को फिल्म ऑफर हुई, तो उनका क्या रिएक्शन था. सलीम खान ने बताया कि, 'दिलीप साहब ने कहा कि मेरे लिए कुछ परफॉर्मेंस वैसे करने को है नहीं. बड़ा स्ट्रेट जैकेट रोल है. उस टाइम दिलीप कुमार कॉमेडी फिल्में कर रहे थे.'



 


रिजेक्ट करने के बाद दिलीप कुमार को हुआ था पछतावा
सालों पहले सलीम खान ने एक चैट शो में दिलीप कुमार का इंटरव्यू लिया. उस दौरान एक्टर ने उन फिल्मों का नाम बताया, जिन्हें ठुकराने के बाद उन्हें बहुत अफसोस हुआ था. सलीम खान ने पूछा कि आप कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. क्या ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें मना करने के बाद पछतावा हुआ हो? इस सवाल के जवाब में दिलीप कुमार ने 'बैजू बावरा', 'प्यासा' और 'जंजीर' का नाम लिया.


'जंजीर' ने अमिताभ बच्चन को बना दिया सुपरस्टार
बता दें कि 'जंजीर' (Zanjeer) दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के अलावा धर्मेंद्र (Dharmendra), राज कुमार (Raaj Kuamr) और देव आनंद (Dev Anand) को भी ऑफर हुई थी, लेकिन सभी ने किसी ना किसी वजह से फिल्म करने से मना कर दिया था. हालांकि, आखिर में फिल्म अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को मिली और फिर उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. 'जंजीर' की सक्सेस ने अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बना दिया था. इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश मेहरा ने किया था और वह प्रोड्यूसर भी थे. बॉक्स ऑफिस पर 'जंजीर' सुपरहिट साबित हुई थी. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.


यह भी पढ़ें- Sajid Khan Birthday: साजिद खान की वो दो फिल्में, जिन्हें देख ऑडियंस ने पीट लिया था अपना माथा, मेकर्स को हुआ था तगड़ा नुकसान