(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dilip Kumar...उस वक्त के सबसे महंगे स्टार, एक फिल्म की चार्च करते थे इतनी मोटी फीस
Dilip Kumar Fees : ट्रेजडी किंग यानी दिलीप कुमार देश के ऐसे इकलौते सुपरस्टार रहे हैं जो 1950 के दशक में एक फिल्म के लिए सबसे फीस चार्ज करते थे.
Dilip Kumar Fees : ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. वह पर्दे पर अपने हर किरदार को संजीदगी से निभाते थे. कोई भी किरदार हो, वह उसमें अपनी अदाकारी से उसमें जान फूंक देते थे. बहुत कम लोगों को पता होगा कि दिलीप कुमार पहले ऐसे स्टार थे, जो 50 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेते थे.
सबसे ज्यादा फीस लेने वाले पहले स्टार थे दिलीप कुमार
दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान था, लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया. 1944 में दिलीप कुमार ने फिल्म ज्वार भाटा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिर इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अगले कुछ सालों में वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए. ई-टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि दिलीप कुमार पहले एक्टर थे, जो 50 के दशक में एक फिल्म के लिए 1 लाख रुपये की फीस लिया करते थे. इतनी ज्यादा फीस लेने वाले वह पहले स्टार थे.
इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए दिलीप कुमार
दिलीप कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में 6 दशक तक काम किया. इस दौरान उन्होंने शोहरत के साथ-साथ कमाई भी खूब की. सेलिब्रिटी नेट वर्थ के मुताबिक, दिलीप कुमार की नेट वर्थ 85 मिलियन डॉलर यानी (662 करोड़ रुपये) है. उन्होंने ये सारी कमाई फिल्मों से ही की थी. दिलचस्प बात ये है कि इतनी संपत्ति होने के बावजूद वह बहुत सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते थे.
साल 2021 में दुनिया को कहा अलविदा
साल 1998 में दिलीप कुमार (Dilip Kumar)आखिरी बार फिल्म किला (Qila) में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने सिनेमा से दूरी बना ली. दरअसल, इसका एक कारण ये भी था कि वह बीमार रहने लगे थे. इसके बाद इलाज के लिए उनका हॉस्पिटल में आना-जाना शुरू हो गया. पत्नी सायरा बानो ने तो आखिरी समय तक उनका ख्याल रखा और सेवा की, लेकिन 7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से पूरे सिनेमा जगत को गहरा धक्का लगा था. आम इंसान से लेकर सेलेब्स तक की आंखें नम हो गई थीं.
यह भी पढ़ें- Sharad Kelkar को Sushant Singh Rajput की आई याद, कहा- इस पीढ़ी का सबसे जुनूनी एक्टर थे वो...