मुंबई: दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने बिल्डर समीर भोजवानी पर 200 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा ठोकने का फैसला किया है. सायरा बानो का आरोप है कि समीर ने दिलीप कुमार की इमेज को खराब करने के लिए टाइम्स ऑफ इंडिया में अपमानजनक खबरें पब्लिश करवाई, जिससे उनकी इमेज को नुकसान पहुंचा है. दिलीप कुमार और समीर भोजवानी के बीच बंगले को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है.


मानहानि का केस करने की जानकारी देते हुए दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से सायरा बानो ने लिखा, “इस मुश्किल घड़ी में आप सभी के प्यार और साथ के लिए शुक्रिया. टाइम्स ऑफ इंडिया में अपमानजनक खबर छपवाकर दिलीप साहब की इमेज को खराब करने वाले लैंड माफिया समीर भोजवानी के खिलाफ हमने 200 करोड़ रुपए की मानहानि का केस करने का फैसला किया है.”






आपको बता दें कि बीते दिनों सायरा बानो ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद की गुहार लगाई थी. इसके अलावा वो महाराष्ट्र सरकार से भी इस मामले में मदद करने की गुज़ारिश कर चुकी हैं. सायरा बानो का आरोप है कि बिल्डर समीर उनके 250 करोड़ के बंगले पर गलत कागज़ात बनाकर कब्ज़ा करना चाहता है. हालांकि बिल्डर भोजवानी का कहना है कि वो उस संपत्ति के "न्यायपूर्ण स्वामी" हैं. भोजवानी ने यह भी दावा किया है कि 96 साल के दिलीप कुमार उस संपत्ति के सिर्फ पट्टाधारी हैं.


गौरतलब है कि इस मामले में सायरा बानो ने पिछले साल शिकायत भी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद इकोनॉमिक्स ऑफेन्स विंग ने समीर भोजवानी को गिरफ्तार कर लिया था. अब समीर भोजवानी जेल से ज़मानत पर रिहा होने के बाद से ये मामला फिर से उठ खड़ा हुआ है.