नई दिल्ली: फेमस पंजाबी एक्टर और सिंगर जस्सी गिल ने उनके और दिलजीत दोसांझ के बीच कॉम्पिटिशनको खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पर्दे पर सिख की धारणा को बदलने का काम किया है. जस्सी फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जायेगी’ से बालीवुड में कदम रख रहे हैं.


जस्सी ने कहा, ‘‘दिलजीत के साथ कॉम्पिटिशन या कंपेरिजन नहीं किया जा सकता है. हम दोनों अपना काम कर रहे हैं. मुझे लगता है कि लोगों को हम दोनों पर गर्व होना चाहिए क्योंकि हम पंजाब के रहने वाले हैं और फिल्म उद्योग में नाम कमा रहे हैं.

हमेशा से ऐसी भूमिका निभाना चाहती थीं सनी लियोनी, खुद किया खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दिलजीत ने यह सिद्ध किया है कि एक सामान्य सरदार भी बेहतर भूमिका निभा सकता है. इसके पहले सरदार को केवल हास्य कलाकार की भूमिका में दिखाया जाता था. सरदार का किरदार निभाने वाले लोग नकली पगड़ी पहनते थे. दिलजीत आये और धारणा को बदला. पंजाबियों को अक्सर 'शानदार', 'विकी डोनर' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी कई हिंदी फिल्मों में खाने के शौकीन लोगों के तौर पर दिखाया जाता है.

‘सुई धागा- मेड इंडिया’ के ट्रेलर लॉन्च पर ‘मौजी-ममता’ ने की जमकर मस्ती, देखें तस्वीरें



यह पूछे जाने पर कि क्या वह पंजाब की पृष्णभूमि पर बनी 'फिल्लौरी', 'उड़ता पंजाब', 'सूरमा' जैसी फिल्मों में बदलाव देखते हैं? इस पर जस्सी ने कहा, "हिंदी फिल्मों में पंजाबी कलाकारों के अधिक आने पर हमारे क्षेत्र का सही तरीके से प्रतिनिधित्व हो रहा है. मेरे जैसे और दिलजीत जैसे लोग जो पंजाब में पले-बढ़े, वे अपना मुकाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं."