Priyanka Chopra Cheer Diljit Dosanjh Concert: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में घर बसा चुकी हों, लेकिन अपने कल्चर से उन्हें आज भी उतना ही प्यार है. प्रियंका आज भी दिल से वो पूरी देसी हैं. कई मौकों पर वो ये बात साबित कर चुकी हैं. हाल में प्रियंका चोपड़ा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट में पंजाबी गानों का लुत्फ उठाती नजर आई हैं. उनका ये चिल मोड वीडयो जमकर वायरल हो रहा है. 


प्रियंका के दिल में हिंदुस्तान और पंजाब दोनों बसता है. अमेरिका के लॉस एंजेलिस से प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में प्रियंका पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंची हैं और खूब मस्ती कर रही हैं. स्टेज पर दिलजीत पंजाबी गाना गा रहे हैं और ऑडियंस में इन्जॉय करतीं प्रियंका चोपड़ा उन्हें खूब चीयर कर रही हैं. प्रियंका के साथ यूट्यूबर लिली सिंह भी नजर आ रही हैं. लिली सिंह भी दिलजीत की बड़ी फैन हैं और भारत उनके दिल में बसता है. 






प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपना 40वां जन्मदिन मनाया, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं. इस बार प्रियंका ने बर्थडे पर बीच वेकेशन प्लान किया था. पार्टी में पति निक जोनस ने काफी रंग जमाया था. उन्होंने पत्नी प्रियंका के लिए काफी यूनिक स्टाइल में पार्टी थीम चुनी. हालांकि बर्थडे सेलेब्रेशन में अभिनेत्री का परिवार और करीबी लोग ही शामिल दिखे. परिणीति चोपड़ा भी बहन प्रियंका और निक जोनस संग पूल में चिल करती नजर आई थीं. तस्वीरों में प्रियंका का यलो ड्रेस हॉट लुक भी काफी वायरल हुआ. 


वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका को ने पिछले साल फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ साइन की है. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ नजर आने वाली हैं.