Diljit Dosanjh Concert: सिंगर दिलजीत दोसांझ के इन दिनों इंडिया में कॉन्सर्ट चल रहे हैं. वो अलग अलग स्टेट में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. उनके कॉन्सर्ट को लेकर काफी बज है. सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. अहमदाबाद, गुजरात में हुए अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने स्पॉट किया कि कुछ लोग अपने होटली बालकनी से बिना टिकट लिए फ्री में कॉन्सर्ट देख रहे थे. उन्हें जैसे ही ये पता चला उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को रोका और इस पर रिएक्ट किया. 


दिलजीत का वायरल वीडियो


वायरल वीडियो में दिलजीत अफनी परफॉर्मेंस से सभी को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. अचानक से उन्हें पास के होटल बालकनी से कॉन्सर्ट देखने वालों के बारे में पता चला. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस रोककर कहा- जो होटल की बालकनी में बैठे हैं, आपका तो बड़ा अच्छा व्यू है यार. ये तो होटल वाले गेम कर गए. बिना टिकट हां. ये सुनते ही ऑडियंस खूब हूटिंग करती हैं. दिलजीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. 







बता दें कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ को हैदराबाद में होने वाले शो से पहले तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया. दिलजीत को गानों के जरिए शराब को प्रमोट करने से मना किया गया है.


इसे लेकर दिलजीत ने कहा था- पिछले 10 दिनों में मैंने शिव बाबा और गुरु नानक बाबा पर दो गाने निकाले हैं. कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है. सिर्फ गाना गा रहा हूं. बॉलीवुड में हजारों गाने ऐसे हैं जो शराब पर बने हैं. मेरे मुश्किल से 2-4 गाने होंगे. आप कहते हैं तो मैं नहीं गाऊंगा. मैं शराब पीता भी नहीं. क्या ऐसा हो सकता है कि हमारे यहां जितने भी स्टेट हैं अगर वो सारी खुद को ड्राई स्टेट घोषित कर दे तो अगले ही दिन से मैं शराब पर गाना और लिखना छोड़ दूंगा, क्या ऐसा हो सकता है?


ये भी पढ़ें- OTT Release: 'सिंघम अगेन' या 'भूल भुलैया 3' कौन सी फिल्म पहले करेगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री?