Diljit Dosanjh Tribute to Sidhu Moose Wala: दिवंगत सिंगर सिद्धू ( Sidhu Moose Wala ) मूसेवाला की मौत 29 मई को हुई थी. पंजाब में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हाल ही में सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने वैंकूवर में अपना कॉन्सर्ट ( Vancouver concert) सिद्धू मूसेवाला को डेडिकेट किया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें दिलजीत अपने गाने और भाषण के जरिए मूसेवाला को संगीतमय और भावपूर्ण तरीके से श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
दिलजीत ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉन्सर्ट की कई फोटो-वीडियो शेयर की है, जिसमें फैंस की खचाखच भीड़ देखी जा सकती है. एक वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा- ‘One Love’. शेयर किए गए फोटो-वीडियो में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में एक डिजिटल बैनर भी लगा हुआ है,जिसपर लिखा है-‘ ‘This Show Is Dedicated To Our Brothers’ . अपने कॉन्सर्ट में जैसे ही दिलजीत ने सिद्धू मूसेवाला का नाम लिया तो तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई और लोग जोर-जोर से मूसेवाला का नाम चिल्लाने लगें.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत जोकि मूसेवाला की याद में एक खास ट्रैक भी गाते हैं. इसके अलावा दिलजीत ने एक भावनात्मक पल के बारे में भी बताया कि, जब मूसेवाला के पिता ने अपने बेटे के अंतिम संस्कार में अपनी पगड़ी उतार दी थी. उन्होंने यह कहा कि ‘मैं आपके और आपकी पगड़ी का बहुत सम्मान करता हूं’. दिलजीत ने कहा कि, सिद्धू मूसेवाला ने पंजाबी समुदाय को हमेशा एक साथ रहने की सलाह दी, क्योंकि ऐसे कई लोग हैं जो हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं. दिलजीत ने पंजाबियों और मूसेवाला की स्मृति को निशाना बनाने वालों को भी आगाह करते हुए चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि, ‘मूसेवाला का नाम दिल पर लिखा है और इसे मिटाने में बहुत समय लगेगा.’
सिद्धू मूसेवाला के साथ ही दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट में दिवंगत कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह संधू और पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को भी श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर दिलजीत के इन वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला को पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह संधू की मार्च 2022 में पंबाज के जालंधर जिले में एक टूर्नामेंट के दौरान चार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि इसी साल फरवरी में दीप सिद्धू की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Mandana Karimi: बुर्का में डांस करने पर ट्रोल होने के बाद मंदाना करीमी ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- ‘ये दुनिया पागल है’