Dil-Luminati Tour India: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया को लेकर चर्चा में हैं. उनके कंसर्ट को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. इस बीच दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट की टिकटों की कालाबाजारी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो दिलजीत के कंसर्ट की टिकटों को दोगुने दामों में बेच रहे थे.


शनिवार, (7 दिसंबर, 2024) को इंदौर पुलिस ने दिलजीत दोसांझ के टिकटों की कालाबाजारी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने कहा कि कालाबाजारी में शामिल गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने कंसर्ट के टिकट ऑनलाइन खरीदे थे और फिर उन्हें 10 हजार रुपए तक में बेच रहे थे.






दोगुनी कीमत पर ब्लैक में टिकट बेच रहे थे आरोपी
एएनआई से बात करते हुए डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने कहा- क्राइम ब्रांच दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के टिकटों की कालाबाजारी पर लगातार नजर रख रही है. हमें जानकारी मिली है कि दो लोग इसमें शामिल हैं. उन्होंने टिकट ऑनलाइन खरीदे हैं और अब उन्हें दोगुनी कीमत पर ब्लैक में बेच रहे हैं. हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हमने कुल 5 टिकट बरामद किए हैं. वे 4 हजार से 5 हजार रुपए के टिकट को 10 हजार रुपए में बेचने की कोशिश कर रहे थे. 


दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में पहुंची थीं दीपिका पादुकोण
बता दें कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया के लिए बेंगलुरू में लाइव परफॉर्म किया था. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी उनके कंसर्ट को एंजॉय करती नजर आईं. मां बनने के बाद एक्ट्रेस पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुईं. इस दौरान वे दिलजीत के साथ स्टेज पर पहुंचीं और उन्हें कन्नड़ सिखाती दिखाई दी थीं. दिलजीत ने दीपिका के साथ अपना एक वीडियो और कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी.


ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Hindi Box Office: 'पुष्पा 2' ने 3 दिन में की बंपर कमाई, अल्लू अर्जुन ने तोड़ा रजनीकांत-सलमान खान की फिल्मों का रिकॉर्ड