(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिलजीत दोसांझ के दिल्ली कंसर्ट में खराब मैनेजमेंट के चलते बेहोश हुई फैन, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour India: दिलजीत दोसांझ के वीकेंड पर दिल्ली में हुए कंसर्ट में एक फैन बेहोश हो गई. कंसर्ट अटेंड करने वाले एक फैन ने बताया कि खराब मैनेजमेंट की वजह से उसका ये हाल हुआ.
Diljit Dosanjh Dil-Luminati Tour India: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने वीकेंड पर दिल्ली में अपने जोशीले कंसर्ट से फैंस को अपना कायल कर दिया. वहीं कंसर्ट में मिसमैनेजमेंट की वजह से कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एक फैन इस दौरान बेहोश भी हो गई.
शनिवार रात दिलजीत दोसांझ के पहले दिन के कंसर्ट में शामिल होने वाले एक फैन ने बताया कि वेन्यू पर खराब मैनेजमेंट की वजह से एक लड़की लगभग बेहोश हो गई थी. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया. फैन ने ऑनलाइन अपना गुस्सा जताते हुए वेन्यू के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं. एक्स पर वायरल थ्रेड में उन्होंने खराब मैनेजमेंट, भीड़भाड़ और लंबे इंतजार पर बात करते हुए अपनी निराशा व्यक्त की है.
I was super excited to see Diljit live and ended up splurging 15k for tickets in the Gold Pit… but let’s just say it wasn’t the experience I was hoping for.
— Siddharth (@SidKeVichaar) October 27, 2024
Here’s why:
कंसर्ट शुरू होने में हुई देरी
गोल्ड पिट टिकट के लिए 15,000 रुपए का भुगतान करने वाले फैन ने लिखा, 'दिलजीत अद्भुत थे, लेकिन उनका कंसर्ट नहीं था, इतनी पेमेंट करने के बाद भी, हमें बेहद लंबा इंतजार करना पड़ा. शाम 5 बजकर 30 मिनट तक गेट नहीं खुले और फिर कंसर्ट रात 8 बजे तक शुरू नहीं हुआ. शाम 5 से 7 बजे तक बस एड्स ही थे, जिसमें कोई ओपनिंग एक्ट नहीं था.'
कंसर्ट में बेहोश हो गई थी फैन
फैन ने आगे वेन्यू पर महिलाओं के शौचालयों की हालत पर बात रखी थी. उन्होंने कहा कि शौचालय बेहद ही गंदे थे, जिसका अंदाजा टिकटों पर हजारों खर्च करने के बाद कोई भी इंसान शायद ही लगा सकता है. पोस्ट में लिखा था- पास में ही एक लड़की बेहोश हो गई और स्टाफ का कोई भी शख्स उसकी मदद के लिए नहीं आया. आखिरकार उसे फर्स्ड एड के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ये सब कंसर्ट शुरू होने से पहले ही हुआ. ऐसा लगा कि ऑर्गेनाइजर सिक्योरिटी को लेकर सीरियस नहीं थे.
'कंसर्ट खराब तरीके से होस्ट किया गया था'
फैन ने ये भी बताया कि पूरे एक्सपीरियंस का सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात ये थी की खाने-पीने के काउंटरों पर भी व्यवस्था खराब ही थी. उन्होंने कहा कि दिलजीत के हजारों फैंस की सर्विस के लिए सिर्फ दो काउंटर उपलब्ध थे. दिलजीत दोसांझ के फैंस ने आाखिर में कहा, 'कुल मिलाकर, दिलजीत की परफॉर्मेंस शानदार थी. वो वाकई में एक शानदार शख्स है, लेकिन कंसर्ट खराब तरीके से होस्ट किया गया था और इसके लिए जो पैसे हमने चुकाए यहां व्यवस्था उसके लायक नहीं थी. इस इवेंट की व्यवस्था बेहद अच्छी हो सकती थी.'
10 शहरों में होना है दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर इंडिया
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली से अपने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया की शुरुआत की है. ये टूर 10 शहरों- हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता समेतकई शहरों में होना है. दिल-लुमिनाती दौरा 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा.
ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े कंसर्ट के बारे में जानते हैं आप? दिलजीत दोसांझ के दिल्ली टूर से 100 गुना ज्यादा लोग हुए थे शामिल