Diljit Dosanjh First Love: दिलजीत दोसांझ भले ही पंजाबी एक्टर और सिंगर हों लेकिन उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इसके बाद हिंदी दर्शक भी उन्हें पहचानने लगे हैं. दिलजीत की फैन फॉलोविंग भी बढ़ी है, लड़कियां भी दिलजीत के ऊपर मरती हैं लेकिन असल में दिलजीत किसे अपना प्यार कहते हैं इसके बारे में सभी जानना चाहते हैं.


दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म का नाम 'जट्ट एंड जूलियट 3' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी के लिए वो हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में गए. यहां उन्होंने ढेरों बातें की लेकिन पर्सनल लाइफ पर दिलजीत क्या बोले ये फैंस जानना चाहते हैं.


कौन है दिलजीत दोसांझ का पहला प्यार?


राज शमानी के पॉडकास्ट में जब दिलजीत दोसांझ से उनकी पर्सनल लाइफ और लव लाइफ पर सवाल किया गया तो उन्होंने बिना हिचकिचाए जवाब दिया. दिलजीत ने कहा, 'मैं खुद से प्यार करता हूं. सच में मैं खुद से पागलों की तरह प्यार करता हूं और मैं ही अपना पहला प्यार हूं. मैं खुद को बहुत पसंद करता हूं.'






दिलजीत ने आगे कहा, 'मैं हमेशा से ऐसा ही हूं, मुझे खुदपर विश्वास हूं, अकेला खुश रह लेता हूं और सबसे पहले अपना ख्याल रखता हूं. मैं ये समझता हूं कि अगर आपको खुद से प्यार नहीं है, खुद की देखभाल नहीं है तो दूसरों का ख्याल रखना तो दूर आप प्यार भी नहीं कर सकते हो.'


दिलजीत की बातों से ज्यादातर लोग सहमत होंगे. वैसे भी दिलजीत हमेशा नाचते-झूमते रहते हैं और उनके गानों पर सभी झूमते हैं. दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा स्टारर फिल्म जट्ट एंड जूलियट 3 इसी महीने 28 तारीख को रिलीज होगी. 


दिलजीत सिंह की बॉलीवुड फिल्में


6 जनवरी 1984 को पंजाब के जलंधर के पास दोसांझ कलन नाम का गांव है वहां दिलजीत दोसांझ का जन्म हुआ था. दिलजीत दोसांझ ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर के तौर पर की थी. बाद में उन्होंने एक्टिंग भी की और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. साल 2014 में फिल्म उड़ता पंजाब आई थी जिससे दिलजीत ने हिंदी फिल्मों में एक्टिंग शुरू की.






इसके बाद उन्होंने 'फिल्लौरी', 'सूरमा', 'गुड न्यूज' और 'अर्जुन पटियाला' जैसी फिल्में कीं. दिलजीत ही पिछली रिलीज फिल्म अमर सिंह चमकीला थी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और उस समय ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड करती थी.


यह भी पढ़ें: इन 8 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की कमाई है सबसे ज्यादा, फिल्मी सितारे भी हैं इनके आगे फेल