दिलजीत दोसांझ ने पहली बार फैमिली से कराया फैंस को इंट्रोड्यूस, यूके कंसर्ट में लगाया गले तो इमोशनल हुईं मां और बहन
Diljit Dosanjh Introduce Mother And Sister: सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पहली बार अपनी फैमिली से फैंस को मिलवाया है. यूके के कंसर्ट में दिलजीत ने अपनी मां और बहन को गले लगाया और फैंस से उनकी मुलाकात करवाई.
![दिलजीत दोसांझ ने पहली बार फैमिली से कराया फैंस को इंट्रोड्यूस, यूके कंसर्ट में लगाया गले तो इमोशनल हुईं मां और बहन diljit dosanjh first time introduces his mother and sister in Manchester show hugged and bowed watch video दिलजीत दोसांझ ने पहली बार फैमिली से कराया फैंस को इंट्रोड्यूस, यूके कंसर्ट में लगाया गले तो इमोशनल हुईं मां और बहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/08b9865a87436c8464f20ce292ac36891727589928015646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diljit Dosanjh First Time Introduce Mother And Sister: दिलजीत दोसांझ ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा बेहद प्राइवेट रखा है. वे कभी अपनी फैमिली की फोटोज शेयर नहीं करते. लेकिन उनके दिल-लुमिनाटी टूर के दौरान उन्होंने अपना ये उसूल फैंस के लिए तोड़ दिया है. मैनचेस्टर में अपने एक कंसर्ट के दौरान दिलजीत ने पहली बार अपने फैंस की मुलाकात अपनी मां और बहन से करवाई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने कंसर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ एक महिला के सामने झुकते हैं और फिर उन्हें गले लगा लेते हैं. इसके बाद वे उनका हाथ ऊपर उठाकर कहते हैं- 'वैसे ये मेरी मां हैं.' इसके बाद दिलजीत अपनी मां को दोबारा गले लगाते हैं और उनके माथे पर किस भी करते हैं. ऐसे में उनकी मां की आंखों में आंसू आ जाते हैं.
View this post on Instagram
दिलजीत की मां और बहन से मिलकर खुश हुए फैंस
दिलजीत मां के बाद फिर एक दूसरी महिला के सामने झुकते हैं. वे उनसे हाथ मिलाकर कहते हैं- 'ये मेरी बहन हैं. मेरी फैमिली भी आज यहां आई है.' दिलजीत की मां और बहन से मिलकर कंसर्ट में मौजूद फैंस उनके लिए चीयर अप करने लगते हैं.
इस वजह से पर्सनल लाइफ पब्लिक नहीं करते एक्टर
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब दिलजीत दोसांझ ने अपनी फैमिली को इंट्रोड्यूस कराया है. वरना वे अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते आए हैं. फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा था कि वे अपने परिवार की तस्वीरें शेयर नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें अपने काम के लिए काफा हेट झेलना पड़ता है. उन्होंने कहा था कि जब लोग किसी कलाकार से परेशान होते हैं तो वे उसकी फैमिल को निशाना बनाने से पहले दो बार भी नहीं सोचते हैं. इसलिए वह अपनी फैमिली लाइफ को प्राइवेट रखते हैं.
ये भी पढ़ें: प्रभास को 'जोकर' बोलकर ट्रोल हुए अरशद वारसी ने दी सफाई, कहा- 'मैंने उस शख्स को नहीं कहा था'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)