Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश के अलग-अलग शहरों में अपना कॉन्सर्ट करने में बिजी हैं. अभी तक कई शहरों में वे कॉन्सर्ट कर चुके हैं और कई में होने बाकी हैं. वहीं सिंगर के ‘दिल- लुमिनाती टूर’ को भी लोगों से भर भर कर प्यार मिल रहा है. हालांकि उनका ये कॉन्सर्ट लगातार विवादों में भी छाया हुआ है.


इन सबके बीच इंदौर में म्यूजिक कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की मांग को लेकर बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बीच दिलजीत दोसांझ ने अपना संगीत कार्यक्रम इंदौर के निवासी उर्दू कवि राहत इंदौरी को डेडिकेट किया. इस दौरान उन्होंने बजरंग दल पर इशारों इशारों में तंज भी कस दिया.


दिलजीत दोसांझ ने बजरंग दल पर इशारों-इशारों में कसा तंज
दरअसल बजरंग दल के विरोध के जवाब में, पंजाबी स्टार ने रविवार को अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट में इंदौरी की सबसे फेमस ग़ज़ल "किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है" का जिक्र किया. ग़ज़ल कहती है: “अगर खिलाफ़ हैं होने दो, जान थोड़ी है. ये सब दुआ है आसमां थोड़ी है. सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में/ किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है”


बजरंग दल ने क्यों जताया दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर विरोध
रविवार को, बजरंग दल ने दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट को आगे नहीं बढ़ने देने के लिए इंदौर पुलिस से संपर्क किया था. बजरंग दल के नेता अविनाश कौशल ने कहा, “दिलजीत ने किसानों के विरोध के दौरान कई बार देश विरोधी टिप्पणी की है. वह खालिस्तान का भी समर्थक है. हम ऐसे व्यक्ति को मां अहिल्या की नगरी में कार्यक्रम नहीं करने देंगे. हमने प्रशासन को आवेदन देकर शो रद्द करने की मांग की है. अगर फिर भी आयोजन होता है तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे.”


वहीं इंदौर में बजरंग दल नेता तन्नू शर्मा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “हमारा विरोध नशीली दवाओं के सेवन के खिलाफ था. हम इस कॉन्सर्ट के ख़िलाफ़ नहीं हैं. इन समारोहों में नशीली दवाओं का सेवन करना हमारी संस्कृति में नहीं है; हम उसके खिलाफ हैं. हम शराब के सेवन के भी खिलाफ हैं और इस कॉन्सर्ट में ऐसे स्टॉल भी थे.”


दिलजीत ने ब्लैक में बेचे गए टिकटों को लेकर क्या कहा?
वहीं दोसांझ ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान बजरंग दल का जिक्र नहीं किया. लेकिन उन्होंने उन आरोपों को लेकर कहा कि उनके कॉन्सर्ट के टिकट ब्लैक में बेचे गए थे और उन्होंने लोगों से पूछा कि वह इसके लिए कैसे जिम्मेदार हैं. दिलजीत ने कहा, “लंबे समय से, इस देश में लोग कह रहे हैं कि दिलजीत (कॉन्सर्ट) के टिकट ब्लैक में बेचे जाते हैं. यह मेरी गलती नहीं है कि टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं. इसमें एक कलाकार की क्या गलती है कि 10 रुपये का टिकट 100 रुपये में बेचा जाता है?”


ये भी पढ़ें:-दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला