Diljit Dosanjh Has Expensive Things: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का नाम न सिर्फ भारत में फेमस है, बल्कि उन्होंने अपनी कला का जादू विदेशों में भी बिखेरा है. दिलजीत ने कई हिंदी फिल्मों में लाजवाब काम करके हिंदी सिनेमा प्रेमियो के दिलों में भी खास जगह बनाई है. दिलजीत सिंह जब इंडस्ट्री में आए थे तब आम परिवार से ताल्लुक रखते थे लेकिन आज अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने ऊंचा मुकाम हासिल किया है. दिलजीत सिंह आज अरबों के मालिक बन चुके हैं.
हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलजीत ने सभी का दिल जीत लिया और इसमें उनकी को-स्टार परिणीति चोपड़ा रहीं. दिलजीत सिंह के चर्चे काफी हो रहे हैं और लोग उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में भी बात कर रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ हैं इन 5 लग्जरी चीजों के मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिजलीत दोसांझ के पास इस समय 172 करोड़ की प्रॉपर्टी है. दिलजीत की नेटवर्थ टॉप के पंजाबी सिंगर्स की टॉप लिस्ट में आती है. दिलजीत सिंह का फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी या सिंगिंग से बिलॉन्ग नहीं करता है लेकिन उन्होंने इसमें बड़ा नाम कमाया है. दिलजीत ने देश के हाईएस्ट इंडियन रोस्टर में 39वीं पोजिशन हासिल की है. 40 वर्षीय दिलजीत दोसांझ के पास 5 ऐसी महंगी चीजें हैं जिनके प्राइज सुनकर आप हैरान हो सकते हैं.
1. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ के पास मुंबई में एक लग्जरी 3BHK अपार्टमेंट है. इस अपार्टमेंट की कीमत 10 से 12 करोड़ रुपये बताई जाती है.
2. कैलिफोर्निया में दिलजीत का ओपेन टैरेस विला है जिसे बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है. कैलिफोर्निया वाले घर की ज्यादा डिटेल्स मीडिया में नहीं है लेकिन बताया जाता है कि ये घर भी काफी एक्सपेंसिव है.
3. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मिनी आइलैंड पर दिलजीत के ड्यूपलैक्स अपार्टमेंट भी हैं. लुधियाना में दिलजीत का एक बड़ा बंगला है. लुधियाना के उस बंगला को दिलजीत ने खूबसूरती के साथ आर्किटेक्ट कराया है.
4. दिलजीत दोसांझ के पास मर्सिडीज बेन्ज जी63 भी है. जिसकी कीमत 2.44 करोड़ के आस-पास बताई जाती है. ऐसी ही कई एक्सपेंसिव कारें और जीप दिलजीत के गैराज में पार्क्ड हैं.
5. दिलजीत के पास Porsche Cayenne भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लग्जरी कार की कीमत 1.92 करोड़ रुपये है जिसे दिलजीत ने साल 2013 में खरीदी थी.
बता दें, दिलजीत दोसांझ पंजाबी सिंगर हैं जिनकी लोकप्रियता कनाडा और अमेरिका में बहुत ज्यादा है. पंजाबी तो इनके गानों को सुनते ही हैं लेकिन अब पूरे भारत में इन्हें लोग जानते हैं. साल 2014 में आई फिल्म उड़ता पंजाब से दिलजीत ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. इसके बाद वो 'फिल्लौरी', 'गुड न्यूज' और 'अमर सिंह चमकीला' जैसी फिल्मों में नजर आए.
यह भी पढ़ें: Aparna-Deepak Wedding Photos: साउथ एक्टर दीपक परम्बोल ने की मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा दास से शादी, वायरल हुई तस्वीरें