Diljit Dosanjh ने राहत इंदौरी के नाम किया कॉन्सर्ट, टिकटों की कालाबाजारी पर बोले- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
Diljit Dosanjh Indore Concert: दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में कॉन्सर्ट किया. उनका ये कॉन्सर्ट काफी चर्चा में रहा. सोशल मीडिया पर दिलजीत के कॉन्सर्ट के वीडियोज वायरल हैं.
Diljit Dosanjh Indore Concert: मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने मध्य प्रदेश के इंदौर में अपने शानदार परफॉर्मेंस से धमाल मचा दिया. उन्होंने फैंस से 'जय श्री महाकाल' के नारे लगवाए. साथ ही उनके शो की ब्लैक हो रही टिकटों पर कहा कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. भारत में जबसे सिनेमा आया है, तब से टिकट ब्लैक हो रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ ने टिकटों की कालाबाजारी पर किया रिएक्ट
दिलजीत ने स्टेज से अपने शो की टिकटों की हो रही कालाबाजारी पर कहा, 'काफी वक्त से हमारे देश में मेरे खिलाफ एक चर्चा चल रही है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं. दिलजीत के शो की टिकट ब्लैक हो रहे हैं. तो भाई, इसमें मेरी क्या गलती है? अगर आप 10 रुपये की टिकट लेकर उसमें सौ रुपये डालते हो तो कलाकार का क्या दोष? जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हैं लगा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
'न मुझे बदनामी का डर है, न कोई टेंशन है. ये सब तब से शुरू हुआ है जब से भारत में सिनेमा आया है. दस का बीस, बीस का दस बीच में चल रहा है, समय बदल चुका है. पहले जो अभिनेता होते थे, उनकी फिल्मों में कलाकार और सिंगर पीछे गेट पर होते थे. उस समय से देश में टिकट ब्लैक हो रहे हैं.'
View this post on Instagram
इसके बाद उन्होंने राहत इंदौरी के शहर इंदौर में किया गया ये कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने राहत इंदौरी का एक शेर भी सुनाया, जो दर्शकों ने बहुत पसंद किया. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- लव यू इंदौर. बहुत प्यार. कल का कॉन्सर्ट रहा राहत इंदौरी साहब के नाम.
बता दें कि इससे बेंगलुरु में दिलीजत ने अपना कॉन्सर्ट किया था. इस दौरान दीपिका पादुकोण भी नजर आई थीं. दीपिका ने स्टेज पर जाकर फैंस से मुलाकात भी की थी.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 की सक्सेस पर राम गोपाल वर्मा ने किया रिएक्ट, कहा- 'ये अब पैन इंडिया नहीं है बल्कि तेलुगू इंडिया है'