काइली जेनर के Die hard फैन हैं दिलजीत दोसांझ, तस्वीरों पर करते रहते हैं कमेंट
दिलजीत दोसांझ का कहना है कि उन्हें अमेरिकी रियेलिटी टीवी स्टार काइली जेनर की तस्वीरों को देखकर अच्छा महसूस होता है.
चंडीगढ़: खुद को काइली जेनर का बहुत बड़ा प्रशंसक बताने वाले अभिनेता व गायक दिलजीत दोसांझ का कहना है कि उन्हें अमेरिकी रियेलिटी टीवी स्टार काइली जेनर की तस्वीरों को देखकर अच्छा महसूस होता है.
बता दें कि दिलजीत अक्सर ही काइली के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट करते रहते हैं.
काइली के गर्भवती होने की खबर के बारे में पूछे जाने पर दिलजीत ने यहां शुक्रवार को कहा, "मैं काइली जेनर का प्रशंसक हूं. यह उनकी जिंदगी है. यह अच्छी खबर है. बिल्कुल, मैं उनके लिए बेहद खुश हूं."
उन्होंने कहा, "अगर वह गर्भवती हैं तो मैं क्यों दुखी होऊंगा? मैं अभी भी उनका प्रशंसक हूं. वह 20 बार गर्भवती हो सकती हैं. मैं बस उन्हें पसंद करता हूं, मैंने उनसे कोई अपेक्षा नहीं रखी है. जब मैं उन्हें देखता हूं, तो ऐसा लगता है कि वास्तव में मैं उन्हें जानता हूं. मैं उनकी तस्वीरों को देखने के बाद अच्छा महसूस करता हूं."
@KylieJenner kithey an Ni Kudey.. aa ja Video Karna Ek 😎
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) November 24, 2016
फिल्मों की बात करें तो दिलजीत फिलहाल फिल्म 'सूरमा' की शूटिंग कर रहे हैं. यह फिल्म पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. फिल्म 'सूरमा' की शूटिंग शुरू होने से पहले दिलजीत ने हॉकी में 15-20 दिनों का प्रशिक्षण लिया.