नई दिल्ली: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ रिएलिटी टीवी स्टार काइली जेनर की अंडे वाली उस वायरल तस्वीर के दीवाने हो गए जिसमें सुपरस्टार के चेहरे की छवि एक अंडे पर बन रही है. भूरे अंडे की वायरल फोटो इससे पहले ही इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक पाने का जेनर का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. टॉक शो की होस्ट एलेन डीजेनरस ने अपनी क्रिएटिविटी का प्रयोग कर कुछ दिन पहले केली के चेहरे पर अंडे की तस्वीर के साथ फोटोशॉप कर दिया.


दीपक कलाल ने पोस्ट की आपत्तिजनक वीडियो, लोगों ने पकड़कर पीटा, बचाव में उतरीं राखी सावंत


एलेन डीजेनरस ने फोटोग्राफ के साथ कैप्शन दिया, "मेरे हिसाब से, यह इंस्टाग्राम की अब तक की सबसे ज्यादा लाइक की गई पोस्ट होगी. 'द एग प्लस कैली जेनर कम से कम 5.1 करोड़ लाइक'." ऐलन का पूर्वानुमान गलत नहीं गया क्योंकि फोटो पोस्ट करने के मात्र तीन दिन में ही इसके 40 लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके थे.





ऐसे में अंडे पर काइली जेनर की फोटोशॉप्ड तस्वीर पर दिलजीत के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा. उन्होंने पोस्ट के लिए एलेन की प्रशंसा की और कहा कि उनका दिमाग फेरारी कार से तेज चलता है.


देर रात पार्टी करते दिखे अर्जुन-मलाइका, सामने आई ऐसी तस्वीरें



यह पहली बार नहीं है जब 'प्रोपर पटोला' गायक को काइली से संबंधित पोस्टों और तस्वीरों पर कमेंट करते देखा गया हो. इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अक्सर काइली की प्रशंसा की है.


सुष्मिता सेन ने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन के साथ पोस्ट की बेहद शानदार तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल





हाल ही में उन्होंने 'कॉफी विद करण' के सीजन छह के एक एपिसोड में काइली के प्रति अपनी फीलिंग्स सभी के साथ शेयर की थी जहां उन्होंने स्वीकार किया था कि वे उन्हें पसंद करते हैं.


बॉबी देओल और अक्षय कुमार ने दोस्तों संग की पार्टी, ट्विंकल और तान्या ने लगाया हॉटनेस का तड़का


 



ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.

जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.