उज्जैन में महाकालेश्वर गए दिलजीत दोसांझ, माथे पर टीका लगाए महादेव की भक्ति में दिखे लीन
Diljit Dosanjh Video: सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों इंडिया टूर पर हैं. इंडिया में उनके कॉन्सर्ट चल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने उज्जैन में महाकालेश्वर के दर्शन किए.
Diljit Dosanjh Video: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024 पर है. उनके देश के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट हो रहे हैं. हाल ही में दिलजीत ने इंदौर में कॉन्सर्ट किया था. उसके बाद अब वो महाकाल की शरण में चले गए हैं. दिलजीत ने आज उज्जैन के महाकालेश्वर में पूजा-अर्चना की. महादेव की भक्ति में लीन दिलजीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिलजीत गर्भ गृह के बाहर सफेद धोती और पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. ठंड से बचने के लिए उन्होंने जैकेट पहनी हुई है. गर्भ गृह के बाहर बैठे दिलजीत महाकाल का ध्यान लगाए हुए हैं. दिलजीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दिलजीत का वीडियो देखकर लोग हर हर महादेव का कमेंट कर रहे हैं.
राहत इंदौरी के नाम किया कॉन्सर्ट
दिलजीत ने कॉन्सर्ट में राहत इंदौरी का एक शेर भी सुनाया और इस कॉन्सर्ट को राहत इंदौरी के नाम किया. जो दर्शकों ने बहुत पसंद किया. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- लव यू इंदौर. बहुत प्यार. कल का कॉन्सर्ट रहा राहत इंदौरी साहब के नाम.
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor-singer Diljit Dosanjh offers prayers at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/hrp8t4chEl
— ANI (@ANI) December 10, 2024
दीपिका से की मुलाकात
बता दें दिलजीत ने इंदौर से पहले बेंगलुरु में कॉन्सर्ट किया था जहां पर उन्होंने दीपिका पादुकोण से मुलाकात की थी. उन्होंने दीपिका को स्टेज पर भी बुलाया था और उनके मेकअप ब्रांड का प्रमोशन भी किया था. बेंगलुरु कॉन्सर्ट की फोटोज दिलजीत ने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं. जिसमें दीपिका उनके साथ नजर आ रही हैं.
दिलजीत का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उनके कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए लोग ब्लैक में भी टिकट ले रहे हैं. इस पर भी अपने कॉन्सर्ट में दिलजीत ने बात की थी. उन्होंने कहा था- अगर आप 10 रुपये की टिकट लेकर उसमें सौ रुपये डालते हो तो कलाकार का क्या दोष? जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हैं लगा लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
ये भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला