अपनी रोका सेरेमनी छोड़ दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट अटेंड करने पहुंची फैन, सिंगर ने इस तरह किया रिएक्ट
Diljit Dosanjh Concert: हाल ही में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट जयपुर में हुआ है. उनके कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए एक फैन अपनी रोका सेरेमनी छोड़कर आई थी.
Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस समय इंडिया आए हुए हैं और उनका इंडिया टूर चल रहा है. इंडिया में लोग दिलजीत के इतने दीवाने हो गए हैं कि उनके कॉन्सर्ट के टिकट तुरंत ही बिक गए थे. लोग दिलजीत के कॉन्सर्ट में उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. उनका पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में हुआ था. दिल्ली में दो दिन धमाल मचाने के बाद दिलजीत का अगला कॉन्सर्ट जयपुर में हुआ है. जहां पर फैन ने कुछ ऐसा किया कि खुद दिलजीत भी चौंक गए. फैन ने बताया कि वो अपनी रोका सेरेमनी छोड़कर कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए आई हैं. जिसे सुनने के बाद दिलजीत भी शॉक्ड रह गए और उन्होंने रिएक्ट किया.
दिलजीत ने ऐसे किया रिएक्ट
जैसे ही दिलजीत को पता चला कि उनकी फैन अपना रोका छोड़कर आई है तो पहले वो शॉक्ड हो गए और उसके बाद कहा- आई लव यू टू. उसके बाद उन्होंने अपनी ब्लैक जैकेट उतारकर फैन को दे दी और कहा- वो ये जैकेट उस इंसान को दे दें जिससे वो शादी करने वाली हैं. दिलजीत का ये अंदाज देखकर फैंस उनके और दीवाने हो गए और उनके लिए चियर करने लगे.
हाल ही में दिलजीत ने अपने जयपुर कॉन्सर्ट की वीडियो शेयर की थी. साथ ही उन्होंने जयपुर घूमने की, फ्लाइट में मस्ती करते हुए और होटल की भी झलक दिखाई थी. दिलजीत की एक झलक पाने के लिए लोग दीवाने रहते हैं.
View this post on Instagram
बता दें दिलजीत वर्ल्ड टूर भी गए हैं. विदेशों में कई शोज करने के बाद उनकी सवारी अब इंडिया आई हुई है. जहां पर वो जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में कॉन्सर्ट करने वाले हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत आखिरी बार फिल्म क्रू में करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू के साथ नजर आए थे. इस फिल्म के गाने नैना को बहुत पसंद किया गया है जो दिलजीत ने गाया है. उससे पहले वो चमकीला में नजर आए थे. चमकीला में उनकी एक्टिंग देखकर लोग उनके दीवाने हो गए थे. हाल ही में दिलजीत ने आलिया भट्ट की जिगरा के लिए भी गाना गाया है.
ये भी पढ़ें: स्पेशल फ्रेंड संग Natasa Stankovic की आउटिंग, चर्चा में हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ का वीडियो