Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: कनाडियन सिंगर एपी ढिल्लों ने भारत में अपना कंसर्ट शुरू किया है. हाल ही में चंडीगढ़ में उन्होंने लाइव परफॉर्म किया. इस दौरान एपी ढिल्लों ने भरी महफिल में स्टेज पर कहा कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ उनके बारे में बात करने से पहले उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक कर दें. अब दिलजीत दोसांझ ने एपी ढिल्लों के इस दावे का जवाब दिया है.


दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी ढिल्लों की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि दिलजीत ने एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है. इसके साथ कैप्शन में दिलजीत ने लिखा- 'मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया. मेरे पंगे सरकारों से हो सकते हैं, कलाकारों से नहीं.'



दिलजीत ने कही थी ये बात
बता दें कि दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल लुमिनाटी टूर इंडिया को लेकर चर्चा में हैं. वे देश के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं. हाल ही में उनका इंदौर में एक कंसर्ट हुआ था. इस दौरान उन्होंने सिंगर करण औजला और एपी ढिल्लों को उनके कंसर्ट के लिए विश किया था. उन्होंने कहा था- 'मेरे और दो भाइयों ने टूर शुरू किया है करण औजला और एपी ढिल्लों ने, उनके लिए भी शुभकामनाएं. आजाद म्यूजिक का समय शुरू है, मुसीबत तो आएगी. जब कोई क्रांति आती है तो मुसीबत आती है. हम अपना काम करते जाएंगे.'


'पहले इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करें, फिर मुझसे बात करें'

दिलजीत दोसांझ के इंदौर कंसर्ट के दौरान दिए इसी स्टेटमेंट पर एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कंसर्ट में रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था-'मैं बस एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं, भाई. पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करें और फिर मुझसे बात करें. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता कि मार्केटिंग क्या हो रही है, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करें. मैं तीन साल से काम कर रहा हूं. क्या आपने कभी मुझे किसी कंट्रोवर्सी में देखा है?'

ये भी पढ़ें: चिकनकारी साड़ी और बालों में गुलाब... डिंपल गर्ल हानिया आमिर ने फ्लॉन्ट किया देसी लुक, फैंस बोले- 'हुस्न की मल्लिका'