Ali Abbas Zafar की फिल्म Jogi में नजर आएंगे Diljit Dosanjh, 1984 के सिख दंगों पर आधारित होगी फिल्म
Diljit Dosanjh: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी अगली हिंदी फिल्म के लिए तैयार हैं. 'टाइगर जिंदा है' फेम अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम 'जोगी' है और यह 1984 के दंगों पर आधारित है.

Diljit Dosanjh To Work With Ali Abbas Zafar: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी अगली हिंदी फिल्म के लिए तैयार हैं. 'टाइगर जिंदा है' फेम अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का नाम 'जोगी' है और यह 1984 के दंगों पर आधारित है. दिलजीत जहां अपने संगीत के लिए विश्व स्तर पर जाने जाते हैं, वहीं अभिनेता हिंदी फिल्म परियोजनाओं का चयन करने में बहुत चुजी रहे हैं. 'जोगी' के बारे में बात करते हुए दिलजीत ने बताया कि यह विषय उनके दिल के बहुत करीब है.
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "मेरे जन्म का वर्ष भी 1984 है. मैं वास्तविक जीवन के अनुभवों और दंगों और उस युग के बारे में कहानियों के बारे में सुनकर बड़ा हुआ हूं. वास्तव में, मैंने कुछ समय पहले पंजाब 1984 में एक पंजाबी फिल्म भी बनाई थी, जिसने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था. इसलिए, विषय मेरे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है, और अली सर ने सही कहानी चुनी है”.
ये भी पढ़ें: करण जौहर की फिल्म में Sanya Malhotra को मिला मौका, इस हीरो के साथ आएंगी नज़र
View this post on Instagram
फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है. दिलजीत को लगता है कि रिलीज के लिए यह सही रास्ता है क्योंकि यह व्यापक दर्शकों तक पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा, “हमारे लिए घटना की कहानी लोगों को बताना बहुत जरूरी है. सबको इस बारे में पता होना चाहिए. इसलिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्म को इसके लिए जरूरी था. क्योंकि इस विषय को अभी तक डिजिटल स्पेस में एक्सप्लोर नहीं किया गया है. हमारे लिए कहानी सुनाने का यह सही मौका है."
दिलजीत ने याद करते हुए कहा कि जब वे 1984 में पंजाब के लिए गांव में शूटिंग कर रहे थे, वहां के निवासी अक्सर कहते थे कि यह फिल्म नहीं है, यह उनकी जिंदगी थी. उन्होंने कहा, "वास्तविकता की भावना इस बार भी हमारे साथ रही. एक दिन था जब अली सर भी एक सीन के दौरान इमोशनल हो गए थे. सेट पर ऐसा ही अहसास और माहौल होता है.'' दिलजीत 2020 के 'सूरज पे मंगल' भारी के बाद से किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. आखिरी पंजाबी फिल्म जिसमें उन्हें देखा गया था वह 2021 की 'होन्सला राख' थी, जिसमें शहनाज़ गिल और सोनम बाजवा ने भी अभिनय किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

