कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने बोला ‘पुष्पा’ का डायलॉग, तो भड़के नेटिजन्स, बोले - ‘तुम्हारी नेटवर्थ से ज्यादा फीस है भाऊ की..'
Diljit Dosanjh Viral Video: दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी छाए रहते हैं. लेकिन इस वक्त उनका एक डायलॉग सिंगर पर भारी पड़ता दिखा. जिसकी वजह से वो काफी ट्रोल हो रहे हैं.
Diljit Dosanjh Chandigarh Concert Viral Video: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट इस वक्त इंडिया के अलग-अलग शहरों में चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट एक ग्रैंड कॉन्सर्ट किया. जिसकी वीडियोज अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसे देख सिंगर के फैन उनकी तारीफ कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दिलजीत को ट्रोल करते दिखाई दिए. दरअसल इस कॉन्सर्ट में उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का फेमस डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ बोला. इसकी के चलते नेटिजन्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिलजीत दोसांझ का वीडियो
दरअसल दिलजीत दोसांझ का ये कॉन्सर्ट बीते दिन यानि 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में हुआ था. जिसमें उन्होंने अपने कई फेमस पंजाबी गानों से समा बांधा था. इसी बीच सिंगर कहते हैं कि आज का शो गुकेश के नाम है, क्योंकि उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे. इसके बाद सिंगर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का जिक्र करते हैं. इसपर अब नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
दिलजीत दोसांझ ने स्टेज पर बोले ‘पुष्पा’ का डायलॉग
दिलजीत कहते हैं कि, “आपने वो फिल्म देखी ‘पुष्पा’. मैंने इसका पहला पार्ट देखा है. बढ़िया मूवी थी. उसका एक फेमस डायलॉग हैं ‘झुकेगा नहीं साला’, अगर साला नहीं झुकेगा तो क्या जीजा झुक जाएगा. लोगों ने बहुत कोशिश की मुझे रोकने की लेकिन तुम देखो तो खड़ा कौन है दिलजीत दोसांझ.”
‘पुष्पा’ की वजह से ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ
दरअसल दिलजीत का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देख जहां सिंगर के फैन उनकी जमकर तारीफ करते दिखे. वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए. एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि, “कहीं ये किसी का अपमान तो नहीं है.” इसके अलावा एक ने ये कह डाला कि, “ कुछ ज्यादा हवा नहीं हो गई.” साथ ही एक ने ये कहा कि ‘तुम कभी अल्लू अर्जुन की बराबरी नहीं कर पाओगे..’ एक यूजर ने लिखा कि, 'तुम्हारी जितनी नेटवर्थ नहीं है, उससे ज्यादा फीस ली है अल्लू अर्जुन ने..' इसके अलावा एक ने कहा कि, 'पुष्पा भाऊ से पंगा मत लेना दिलजीत..'
ये भी पढ़ें-
आखिर क्यों जॉन अब्राहम ने ठुकरा दी थी शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म? जानें दिलचस्प किस्सा