Diljit Dosanjh Son: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. दिलजीत ने हाल ही में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में परफॉर्म किया था. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से वहां मौजूद हर बॉलीवुड सेलेब को अपने गानों पर नाचने को मजबूर कर दिया था. अभी हाल ही में उन्होंने एड शीरन के साथ भी परफॉर्म किया था. एड शीरन ने दिलजीत के गाने की लाइन्स पंजाबी में गाईं थीं. जिसके बाद से वो और चर्चा में बन गए हैं. दिलजीत की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने दिलजीत की पर्सनल लाइफ को लेकर एक खुलासा कर दिया था. जो अब वायरल हो रहा है.
कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ ने साथ में फिल्म गुड न्यूज में काम किया था. गुड न्यूज में कियारा और दिलजीत की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कियारा ने दिलजीत दोसांझ को लेकर एक खुलासा कर दिया था.
एक बच्चे के पिता हैं दिलजीत दोसांझ
कियारा आडवाणी ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि उनकी कास्ट में उनके अलावा हर किसी के बच्चे हैं. इसका मतलब ये है कि दिलजीत दोसांझ भी पेरेंट्स हैं. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कियारा ने कहा था- मेरे लिए बहुत एजुकेशनल था क्योंकि मैं सिर्फ अकेली हूं जिसके बच्चे नहीं हैं.
फैमिली को लाइमलाइट से रखते हैं दूर
दिलजीत ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि उनकी वजह से उनकी फैमिली ट्रोल्स की शिकार हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत की पत्नी और बेटा है. ये दोनों ही यूएस में रहते हैं. हालांकि दिलजीत अपनी शादी पर कभी बात नहीं करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत दोसांझ जल्द ही परिणीति चोपड़ा के साथ अमर सिंह चमकीला में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.