Kangana Ranaut की 'चेतावनी' के बाद Diljit Dosanjh ने भी तोड़ी चुप्पी! बोले- 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे'
Diljit Dosanjh: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर खालिस्तानियों को लेकर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है. जिसके बाद पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत ने भी पलटवार किया है.
![Kangana Ranaut की 'चेतावनी' के बाद Diljit Dosanjh ने भी तोड़ी चुप्पी! बोले- 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे' Diljit Dosanjh Shared Cryptic post on Instagram after Kangana Ranaut warning of his arrest Kangana Ranaut की 'चेतावनी' के बाद Diljit Dosanjh ने भी तोड़ी चुप्पी! बोले- 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/e1a697ef86e1855ed5a7c13bc3b0198a1679535928701209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diljit Dosanjh On Kangana Ranaut: हाल ही में पंजाब पुलिस ने कट्टरपंथी सिख उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा. वहीं कंगना के तंज के बाद दिलजीत ने भी सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
दिलजीत ने कंगना की चेतावनी के बाद तोड़ी चुप्पी
दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पंजाबी में लिखा, "मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे." सिंगर-एक्टर ने अपनी पोस्ट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी एड किया है. हालांकि कंगना की पोस्ट पर सीधे तौर पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
कंगना ने दिलजीत को दी थी ये चेतावनी
इससे पहले कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिलजीत को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ चेतावनी दी थी. उन्होंने 'पोल्स आ गई पोल्स' का इस्तेमाल किया जो पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गया है. कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट में दिलजीत दोसांझ को चेतावनी देते हुए लिखा था , “ खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को अगला नंबर याद है तुम्हारा है, पोल आ चुकी है. ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था.देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगीय पुलिस यहां है. अब वे जो चाहें कर सकते हैं. देश को धोखा देना या इसे नष्ट करना चाहते हैं. यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा. "
कंगना ने एक और पोस्ट कर दिलजीत पर साधा था निशाना
कंगना ने एक ओर पोस्ट में लिखा, “ पहले तो ये दिलजीत दोसांझ बड़ी धमकियां देता था. इसके खालिस्तानी सपोर्टर्स ट्रेंडेड कंगना को पेल दिया एक हफ्ते के लिए, अब कहां छुप के बैठे हैं सब? किसके दम पर उछल रहे थे और अब कैसे डर से दुबक गए हैं?? प्लीज एक्सप्लेन!!”
साल 2020 में कंगना और दिलजीत के बीच शुरू हुई थी जंग
बता दें कि कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच सोशल मीडिया पर वार 2020 में शुरू हुई थी जब दिलजीत ने उन्हें झूठा दावा करने के लिए सही किया था कि किसान विरोध में भाग लेने वाली एक बुजुर्ग सिख महिला शाहीन बाग दादी, बिलकिस बानो जैसी ही महिला थी. उनके बीच एक ट्विटर युद्ध छिड़ गया था जहां दोनों ने एक दूसरे पर खूब निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें:-TJMM Box Office Collection: 'तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई में फिर आया उछाल, फिल्म ने 15वें दिन इतने करोड़ कमाए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)