Diljit Dosanjh- Parineeti Funny Video: बॉलीवुड सिंगर कम एक्टर दिलजीत दोसांझ को कौन नहीं जानता. ये वो हैं जिनके शो को 20 मिनट बढ़वाने के लिए खुद मुकेश अंबानी के बेटे अनंत ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में रिक्वेस्ट की थी. सिंगर के बारे में इतना इंट्रोडक्शन काफी है. वैसे आजकल दिलजीत अपनी अपकमिंग फिल्म अमर सिंह चमकीला को लकर भी सुर्खयोंमें छाए हुए हैं. इस फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले दिलजीत ने फिलम सेट से परिणीति के रिहाना मोमेंट का वीडियो शेयर किया है. 


क्या है वीडियो में खास


दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर चमकीला फिल्म के सेट पर मस्ती का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिलजीत पंजाबी में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं परिणीति चोपड़ा माइक लेकर म्यूजिकल स्टेज शो देती हुई नजर आ रही हैं. जैसे ही दिलजीत अपना गाना खत्म करते हैं परिणीति इमेजिनरी ऑडियंस को इशारों से थैंक्स बोलती हैं.






इस दिन रिलीज होगी चमकीला फिल्म
वीडियो के साथ दिलजीत दोसांझ ने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा- अमरजोत च रिहाना ऐ गई सी. इतना ही नहीं दिलजीत ने अपनी अपकमिंग फिल्म चमकीला की रिलीज डेट भी फैंस के साथ शेयर की है. कैप्शन में उन्होंने लिखा- फिल्म 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 


इस वीडियो को देखते हुए फैंस ने अपने रिएक्शन्स कमेंट बॉक्स में देना शुरू कर दिए. एक फैन ने कहा दिलजीत सर आप पगड़ी में ही अच्छे लगते हो. बता दें दिलजीत और परिणीति की फिल्म चमकीला पंजाब के रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की अनटोल्ड स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल फिल्म को लेकर काफी हाई है.


ये भी पढ़ें: करण जौहर ने गिनाए सिंगल होने के फायदे, लिखा- 'एनिवर्सरी से बेहतर है एक और डेट', अब आ रहे यूजर्स के कमेंट्स