कंगना से भिड़ने के बाद दिलजीत दोसांझ की बढ़ी फैन फॉलोविंग, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हो गए इतने फॉलोवर्स
किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर तीखी बहस हुई. इस बहस में फैंस ने दिलजीत का साथ दिया. इतना ही नहीं पिछले पांच दिनों में दिलजीत दोसांझ के फॉलोवर्स में बढ़ोतरी हुई है. ट्विटर और इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़े हैं.
किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के बीच दो दिन पहले ट्विटर पर जुबानी जंग शुरू हुई. दोनों के बीच बहस उस वक्त शुरू हुई जब दिलजीत दोसांझ ने कंगना रनौत पर किसान प्रदर्शनकारियों के बीच खड़ी एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग की बिलकिस बताने को लेकर निशाना साधा. कंगना ने ये भी कहा कि ये महिला 100 रुपए में आंदोलन में शामिल होने के लिए उपलब्ध हैं.
हालांकि कंगना रनौत ने काफी विरोध और सच सामने आने के बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर इसका रिप्लाई दिया,"ये महेंदर कौर जी हैं. इस सबूत को सुन लो कंगना रनौत. इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए. ये कुछ कह रही हैं." दिलजीत ने महेंद्र कौर का किसानों के बीच बात करते हुए वीडियो शेयर किया.
कंगना और दिलजीत विवाद में ट्विटर यूजर्स ने दिलजीत का पक्ष का लिया और उन्हें विजेता बनाया. इसके बाद ट्विटर पर उनकी फैन फॉलोविंग काफी तेजी से बढ़ी है. बुधवार और गुरुवार को आम दिनों के मुकाबले उनको काफी लोगों ने फॉलो किया है. वह ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा. 29 नवंबर तक उनके 38 लाख 37 हजार 703 फॉलोवर्स थे जोकि अब 40 लाख 30 हजार से भी ज्यादा हो गए हैं.
यहां देखिए ट्विटर फॉलोवर्स-
गूगल पर देखे जा रहे हैं गाने
इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी दिलजीत दोसांझ के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या में काफी तेजी से उछाल आया. 29 नवंबर तक उनके इंस्टाग्राम पर एक करोड़ पांच लाख 58 हजार 519 फॉलोवर्स थे, जो कि एक करोड़ सात लाख से भी ज्यादा हो गए हैं. इसके अलावा गूगल पर दिलजीत दोसांझ के गानों को भी पिछले दो दिनों में सबसे ज्यादा सुना और देखा गया. हालांकि कंगना रनौत के फॉलोवर्स में कोई खास इजाफा नहीं हुआ.
यहां देखिए इंस्टाग्राम फॉलोवर्स-
ये भी पढ़ें-
अभिनेता वरुण धवन और रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर को हुआ कोरोना