Watch: रतन टाटा के निधन की खबर मिलते ही दिलजीत दोसांझ ने रोका कॉन्सर्ट, बिजनेस टाइकून के लिए कह दी ये बात
Ratan Tata Death: दिलजीत दोसांझ ने जर्मनी में बीती रात अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर रतन टाटा को श्रद्धांजली दी. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
![Watch: रतन टाटा के निधन की खबर मिलते ही दिलजीत दोसांझ ने रोका कॉन्सर्ट, बिजनेस टाइकून के लिए कह दी ये बात Diljit Dosanjh stopped Germany concert in mid way to know Ratan Tata demise tribute him Video Viral Watch: रतन टाटा के निधन की खबर मिलते ही दिलजीत दोसांझ ने रोका कॉन्सर्ट, बिजनेस टाइकून के लिए कह दी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/aa6ba017da37e85ebe8ad3b69a0f891b1728547701811209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diljit Dosanjh On Ratan Tata Death: बिजनसे टाइकून रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. रतन टाटा के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भी तमाम सेलेब्स रतन टाटा के निधन पर नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को भी जैसे ही रतन टाटा के निधन की खबर मिली वैसे ही उन्होंने अपने जर्मनी में हो रहे कॉन्सर्ट को रोक दिया और स्टेज से दिवंगत इंडस्ट्रियलिस्ट को याद किया.
दिलजीत दोसांझ ने बीच कॉन्सर्ट में रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
दिलजीत दोसांझ 'दिल-लुमिनाटी टूर 2024' के तहत इस वक्त जर्मनी में हैं और वहीं पर कॉन्सर्ट कर रहे थे, तभी रतन टाटा के निधन की खबर आई, ऐसे में दिलजीत ने रतन टाटा को बीच कंसर्ट में याद किया और उनके जैसे नेक शख़्स की दिल खोलकर तारीफ़ की. दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर कहा, "आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते हैं. उनका निधन हो गया है. यह उन्हें मेरी छोटी सी श्रद्धांजलि है. आज, मुझे लगता है कि उनका नाम लेना जरूरी है क्योंकि उन्होंने जिस तरह से लाइफ जी, उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की है. मैंने उनके बारे में जो भी सुना और पढ़ा है,मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ भी गलत बोलते नहीं देखा.''
दिलजीत ने आगे कहा, "उन्होंने अपनी लाइफ में हमेशा कड़ी मेहनत की है, अच्छा काम किया है और मददगार रहे हैं. ये लाइफ है, हर किसी को ऐसा ही होना चाहिए. अगर कोई एक चीज है जो हम उनके जीवन से सीख सकते हैं, तो वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए. पॉजिटिव सोचना चाहिए, मददगार बनना चाहिए और जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए. ” इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात को निधन हुआ था
रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात को निधन हो गया था. ब्लडप्रेशन में अचानक गिरावट के बाद उन्हें सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनकी हालत गंभीर थी. फिर कल रात उनके निधन की खबर आईं. बिजनेस टायकून के निधन पर बॉलीवुड से सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रितेश देशमुख सहित तमाम सितारों ने शोक जताया है. वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी कमल हासन, जूनियर एनटीआर और प्रभास सहित कई स्टार्स ने पोस्ट शेयर कर रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
ये भी पढ़ें- रतन टाटा के निधन से सदमे में हैं एक्स गर्लफ्रेंड सिमी गरेवाल, लिखी रुला देने वाली पोस्
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)