नई दिल्ली: कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच का ट्विटर वार किसी से छुपा नहीं है. दोनों एक दूसरे पर तंज कसने या निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. किसान आंदोलन के दौरान कई बार ऐसे मौके आए हैं जब दोनों कलाकारों के बीच ट्विटर पर नोंकझोंक हुई है. एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ पर कमेंट किया था जिसका दिलजीत ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया है.
अपने ट्वीट में दिलजीत दोसांझ ने कंगना का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा अभिनेत्री की तरफ ही था. अपने ट्वीट में दिलजीत ने कहा, "टेलीविजन पर बैठक कर खुद को देशभक्त बताते रहते हैं. बात ऐसे करते हैं जैसे देश इन्होंने ले लिया हो. जबकि देश के लिए जान देने की बारी आती है, हमेशा पंजाबियों ने कुर्बानी दी है. भगवान न करे, आज भी कोई जरूरत पैदा हुई तो पंजाबी आगे होंगे. तुमको क्या पंजाबी चुभते हैं."
हम देश की बात करते हैं, पंजाब की बात करते हैं- दिलजीत दोसांझ
अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, "तुम मुझे कुछ पूछो मैं तुम्हें कुछ जवाब दूंगा, ये क्या ड्रामा है. हम देश की बात करते हैं पंजाब की बात करते हैं. वो धक्का देकर कोई और भी एगंल देना चाहते हैं. इसका मलतब है कि आप धकेलकर जो मन में आए वो मनवा लेना चाहते हैं."
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में दिलजीत पर निशाना साधते हुए कहा था कि खालिस्तान सिर्फ तुम लोगों के दिमाग का जो खालीपन है उसका नाम है. अभिनेत्री ने कहा था, "तेरी कनाडा गैंग कुछ नहीं कर पाएगी. खालिस्तान सिर्फ तुम लोगों के दिमाग का जो खालीपन है उसका नाम है. हम इस देश के टुकड़े नहीं होने देंगे, कर लो जितने चाहे दंगे और स्ट्राइक्स." इसके साथ कंगना ने हैशटैग के साथ इंडिया टूगेदर और इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगेंडा.
बता दें कि हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट किया था. रिहाना के इस ट्वीट पर कंगना ने कहा था कि हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है. वहीं दिलजीत दोसांझ ने रिहाना पर एक गाना ही बना डाला.
जब मोदी मुख्यमंत्री थे तब लिखित में MSP की बात करते थे, आज क्यों नहीं दे रहे- मल्लिकार्जुन खड़गे