मुंबई: भारतीय हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सूरमा’ पूरे पाकिस्तान और कुवैत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने संदीप सिंह का किरदार निभाया है. सिंह दो साल तक खेल से दूर रहे लेकिन वह फिर से मैदान में लौटे और देश के लिए पुरस्कार जीते.
निर्देशक शाद अली ने एक बयान में कहा कि ‘सूरमा’ पूरे पाकिस्तान के करीब 80 प्रतिशत सिनेमाघरों में लगी है. यह फिल्म बिना कट के गुरूवार को कुवैत में रिलीज़ हुई.
उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म भारतीय दर्शक तक सीमित नहीं है बल्कि दुनिया भर के लोग संदीप की कहानी से प्रेरित होंगे. यह एक प्रेरणादायी कहानी है जो हॉकी के क्षेत्र में हमारे देश की सफलता की एक कहानी याद दिलाता है. एक निर्देशक के रूप में, मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं मिल सकती है कि मेरी फिल्म को रिलीज़ की मंजूरी मिल गई है.’’
इस फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 3.25 करोड़ रूपये की कमाई की. इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शन , चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह ने किया है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...