Hit Films Rejected By Saif Ali Khan: बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के शुरूआती करियर में भले ही उनकी फ़िल्में हिट नहीं हुई हों, लेकिन बाद उन्होंने कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर अपने किरदारों में जान डालना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने 'दिल चाहता है', 'सलाम नमस्ते', 'हम तुम', 'कॉकटेल' जैसी कई एक से एक फिल्में दीं. हालांकि, कुछ ऐसी फिल्में एक्टर ने रिजेक्ट भी की हैं, जिसने बाद किसी और की किस्मत चमकाने का काम किया. बताते हैं उन्हीं फिल्मों के बारे में जिसका ऑफर ठुकरा कर सैफ को आज भी अफसोस होता होगा..



  • दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: फिल्म (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी काफी हिट रही थी. यह फिल्म जब रिलीज हुई तो किंग खान के अलावा इसमें किसी और एक्टर को लोग कभी इमेजिन ही नहीं कर सके. हालांकि, रिपोर्टस के मुताबिक, यह रोल पहले सैफ़ अली ख़ान को ऑफ़र किया था.

  • कुछ कुछ होता है: इस फ़िल्म (Kuch Kuch Hota) में सैफ अली खान को अमन मेहरा का रोल ऑफर किया गया था. मगर, सपोर्टिंग रोल की वजह से सैफ ने इसे ठुकरा दिया, जो बाद में सलमान खान की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई.

  • रेस 3: फिल्म रेस 3 (Race 3) में सैफ अली खान को सलमान खान के साथ साइड हीरो का रोल मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीड रोल नहीं मिलने की वजह से उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था.

  • 2 स्टेट्स: कम लोग इस बात को जानते होंगे की इस फिल्म (2 States) में आलिया भट्ट के ऑपोजिट कृष के रोल के लिए कई एक्टर्स को ऑफर दिया गया था. इनमें से एक सैफ अली खान भी थे. बाद में इस यह रोल अर्जुन कपूर ने बखूबी निभाया था.

  • तलाश: आमिर खान के किरदार को फिल्म (Talaash) में काफी पसंद किया गया था. हालांकि, आमिर से पहले इस रोल की पहली पसंद सैफ ही थे. करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक़्त सैफ़ अली खान कमर्शियल फिल्में करना चाहते थे इसलिए इसे रिजेक्ट कर दिया था.


यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor On Rishi Kapoor: 'तू बहुत पछताएगा'- जब शमशेरा को लेकर ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर को दी थी चेतावनी


Raju Srivastav Health Updates: राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, करीबी ने बताया- तबीयत में हो रहा है सुधार...