अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह लोगों को खूब पसंद आ रही है. ये फिल्म करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा और उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा के प्यार और समर्पण पर आधारित हैं. डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा 4 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन इन चार सालों में उन्होंने सिर्फ 40 दिन ही साथ गुजारे थे.
विक्रम के साथ गुजारे सिर्फ 40 दिन
फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में दिखे हैं और इस फिल्म में डिंपल चीमा के रोल में कियारा आडवाणी ने काम किया है. कैप्टन बत्रा ने करिगल युद्ध में जैसी बहादुरी दिखाई उनकी लव लाइफ भी उतनी ही रोमांटिक थी. उनकी लव स्टोरी ने सबको भावुक कर दिया. फिल्म की तरह डिंपल चीमा की रीयल लाइफ लव स्टोरी भी उतनी है छोटी रही. फिल्म के स्क्रीन राइटर संदीप श्रीवास्तव ने फिल्म में डिंपल चीमा के किरदार को लेकर बात की. नेटवर्ट 18 से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब वो फिल्म को लेकर रिसर्च कर रहे थे तो उन्होंने डिंपल चीमा से बात की थी. डिंपल ने उन्हें बताया कि वो 4 साल तक रिश्ते में रहे लेकिन उन्होंने साथ सिर्फ 40 दिन ही गुजारे थे.
विक्रम की जिन्दगी में अहम था डिंपल का किरदार
जब संदीप से कियारा आडवाणी के रोल को सीमित करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि दरअसल दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी कम समय ही गुजारा था. यही वजह थी कि वो इस रिश्ते को इतनी खूबसूरती के साथ दिखा पाए. इसमें कुछ ज्यादा एड करने के लिए था ही नहीं. डिंपल चीमा कैप्टन विक्रम बत्रा की जिन्दगी का अहम हिस्सा थीं, इसलिए उनके बिना ये कहानी नहीं बन सकती थी. इस फिल्म में एक सोल्जर और उनकी पर्सनल लाइफ का सही मिक्चर दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें-