Jab Khuli Kitab: Dimple Kapadia और Pankaj Kapur की जोड़ी मचाएगी धमाल, रोमांस के साथ फिल्म में कॉमेडी का तड़का
Jab Khuli Kitab New Movie: डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और पंकज कपूर (Pankaj Kapur) रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में मेन किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे.
Dimple Kapadia Pankaj Kapur New Movie: बॉलीवुड एक्टर्स डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और पंकज कपूर (Pankaj Kapur) नई फिल्म 'जब खुली किताब' में लीड रोल निभाने वाले हैं. अप्लॉज एंटरटेनमेंट, शू स्ट्रैप फिल्म्स एक-साथ मिलकर फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'जब खुली किताब' (Jab Khuli Kitab) एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें पंकज कपूर (Pankaj Kapur) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) कपल के रूप में दिखाई देंगे. सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) के ड्रामा पर आधारित फिल्म को डायरेक्ट भी वही कर रहे हैं. एक्टर अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) भी फिल्म में मेन रोल में दिखाई देंगे. अपारशक्ति के साथ फिल्म में समीर सोनी, नौहीद सायरेसी भी होंगे.
फिल्ममेकर के अनुसार डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और पंकज (Pankaj Kapur) जो एक शादीशुदा जोड़ा है. शादी के 50 साल बाद तलाक मांगता दिखाई देगा. फिल्ममेकर का कहना है कि जब खुली किताब निष्क्रिय रिश्तों और उनके परिवार पर जो असर पड़ता है उन्हें रेखांकित करता है. फिल्म में इमोशन्स के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी है. फिल्म में अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
PANKAJ KAPUR - DIMPLE KAPADIA: SAURABH SHUKLA DIRECTS 'JAB KHULI KITAAB'... #PankajKapur and #DimpleKapadia essay principal roles in #JabKhuliKitaab... Directed by #SaurabhShukla... The film is based on #SaurabhShukla's play of the same name... FIRST LOOK... pic.twitter.com/LUV2bjDKwW
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 21, 2021
जब खुली किताब (Jab Khuli Kitab) फिल्म डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) के दिल के बेहद करीब है. सौरभ शुक्ला का कहना है कि मुझे बेहद खुशी है कि पंकज कपूर (Pankaj Kapur) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) फिल्म का हिस्सा हैं. सौरभ ने बताया कि हम किसी भी रिश्ते में पारदर्शिता और स्पष्टा चाहते हैं लेकिन हमसे से कितने लोग हैं जो अपने रिश्तों में सच्चाई का सामना करने के लिए तैयार हैं? सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) ने अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीयर नायर (Sameer Nair) का शुक्रिया भी किया. बता दें कि फिल्म का काफी सारा हिस्सा उत्तराखंड के रानीखेत में शूट किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)