मां Dimple Kapadia ने ट्विंकल के साथ फोटो क्लिक कराने से किया मना, कहा- मैं जूनियर के साथ पोज नहीं देती
Dimple Kapadia Video: डिंपल कपाड़िया को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. यहां ट्विंकल खन्ना भी अक्षय कुमार के साथ पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज वायरल हैं.
![मां Dimple Kapadia ने ट्विंकल के साथ फोटो क्लिक कराने से किया मना, कहा- मैं जूनियर के साथ पोज नहीं देती Dimple Kapadia do not click pictures with daughter Twinkle Khanna said do not pose with juniors मां Dimple Kapadia ने ट्विंकल के साथ फोटो क्लिक कराने से किया मना, कहा- मैं जूनियर के साथ पोज नहीं देती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/718a83d596a0e049275b11b5eb6b50e21729732804553587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dimple Kapadia Video: डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना के आपसी रिश्ते में एक अलग ही हंसी-मजाक से चलता है. दोनों के बीच खुले दिल वाली बॉन्डिंग अक्सर पब्लिक इवेंट पर दिख जाती है. 23 अक्टूबर को मुंबई में एक फिल्म की स्क्रीन के लिए अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे थे. यहीं पर उनकी सास और ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया भी पहुंची थीं. इस दौरान जब डिंपल को पैपराजी ने ट्विंकल के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना करते हुए कह दिया- मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती.
फिलहाल मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज का मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 चल रहा है. यहीं अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल के साथ डिंपल कपाड़िया की फिल्म गो नोनी गो की स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचे थे. यहां पूरे परिवार के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी गई. इसी दौरान मजाक में डिंपल ने ट्विंकल को जूनियर का टैग दिया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.
व्हाइट लेयर्ड ड्रेस में ब्राउन और ग्रीन जैकेट के साथ डिंपल इवेंट के बाद पोज दे रही थीं. इसी दौरान पीछे से डिंपल कपाड़िया भी वहां पहुंचती हैं. इसके बाद पैपराजी डिंपल से बेटी ट्विंकल के साथ पोज देने के लिए कहते हैं तब डिंपल कहती हैं- मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती, सिर्फ सीनियर्स.
View this post on Instagram
ट्विंकल इवेंट में पीली साड़ी में नजर आईं. अक्षय कुमार इवेंट में फॉर्म शर्ट और ग्रे सूट में नजर आए.
बता दें कि इससे पहले भी डिंपल कई बार ट्विंकल की खिंचाई कर चुकी हैं. फिल्मों से दूरी बनाने के बाद ट्विंकल किताबें भी लिख रही हैं. इसी दौरान उनकी बुक लॉन्चिंग इवेंट में डिंपल ने माइक पर बोलते हुए ट्विंकल के कई सारे राज खोले थे. डिंपल ने अक्षय और ट्विंकल के मैरिड लाइफ से जुड़े सीक्रेट बताने शुरू कर दिए थे तब अक्षय कुमार पीछे से आकर हाथ से माइक बंद करते हैं. उस वक्त ट्विंकल की पहली किताब मिसेस फनीबोन्स लॉन्च हुई थी. डिंपल बेटी और दामाद अक्षय की खिचड़ा सेरेमनी का जिक्र कर रही थीं जो शादी के ठीक बाद होता है.
ये भी पढ़ें- मर्डर में कर दी थी सारी हदें पार, मगर 63 साल के एक्टर के साथ इंटीमेट सीन के दौरान हुई थी Mallika Sherawat को दिक्कत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)