काम के लिए खाना-सोना भूल जाती हैं Dimple Kapadia, बोलीं- 'मैं सनकी हूं, खुद को पागल कर लेती हूं.'
Dimple Kapadia: बॉबी, सागर, रुदाली जैसी क्लासिकल फिल्मों के लिए जानी जाने वाली डिंपल कपाड़िया ने हाल ही में काम को लेकर अपने जुनून का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि काम के लिए वो पागल हो जाती हैं.
![काम के लिए खाना-सोना भूल जाती हैं Dimple Kapadia, बोलीं- 'मैं सनकी हूं, खुद को पागल कर लेती हूं.' Dimple Kapadia forgets to eat and sleep for work said I am crazy काम के लिए खाना-सोना भूल जाती हैं Dimple Kapadia, बोलीं- 'मैं सनकी हूं, खुद को पागल कर लेती हूं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/04/ccee7c753b846c50de361e399d57d3b31685872806908742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dimple Kapadia: पठान, सास बहू और फ्लेमिंगो और तू झूठी मैं मक्कार जैसी साल की बड़ी फिल्में और वेब सीरीज में नजर आईं डिंपल कपाड़िया अपने काम को लेकर काफी जुनून रखती हैं. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में डिंपल ने बताया कि वो काम के लिए पागल हैं. जब वो काम कर रही होती हैं तो कई बार अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना भूल जाती हैं.
काम के लिए सोना और खाना भूल जाती हैं डिंपल
डिंपल कपाड़िया ने अपने काम को लेकर पीटीआई से हुई बातचीत में बताया, "मैं एक लालची पागल की तरह हूं. मैं अपनी नींद, अपना खाना भूल जाता हूं और मैं 24/7 हाइपर हूं. मैं इतनी चिंता करती हूं कि खुद को पागल कर लेती हूं. मैं सनकी हूं. मुझे अपने बारे में ये पसंद नहीं है, लेकिन वो मैं हूं. मैं इसमें मदद नहीं कर सकती, क्योंकि ये मेरे लिए काम करता है."
'मैंने कभी प्लानिंग नहीं बनाई'
इस साल डिंपल के अबतक तीन प्रोजेक्ट रिलीज हुए हैं, पठान, तू झूठी मैं मक्कार, और डिज्नी + हॉटस्टार सीरीज सास, बहू और फ्लेमिंगो. इसके बारे में बात करते हुए डिंपल ने कहा, इस साल एक के बाद एक रिलीज करने का फैसला सोच-समझकर नहीं लिया गया था. मैंने अपने जीवन में कभी भी कुछ भी प्लानिंग नहीं बनाई. मुझे इसकी जरूरत नहीं है क्योंकि भगवान की प्लानिंग मेरी प्लानिंग से बहुत बड़ी है. ये नियति है. ये भगवान की कृपा और इच्छा है.
बता दें, पठान में डिंपल ने जेओसीआर विभाग की प्रमुख नंदिनी ग्रेवाल की भूमिका निभाई है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और आशुतोष राणा थे. वहीं तू झूठी मैं मक्कार में डिंपल ने रेणु अरोड़ा उर्फ मिकी (रणबीर कपूर) की मां का रोल प्ले किया था. लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर, श्रद्धा कपूर, अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर ने भी लीड रोल प्ले किया है.
यह भी पढ़ें: जब कॉलर पकड़कर सेट से निकाल दिए गए थे Nawazuddin Siddiqui, खाने के नहीं थे पैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)